Thieves wreak havoc in private school in Jind, and steal products, records and other items
जींद के डीआरएम स्कूल में चोरी, चोरों ने स्कूल में मचाया उत्पाद
Jind News : सर्दी का मौसम शुरू होते ही जींद में चोरों की एक्टिविटी भी बढ़ रही हैं। चोरों ने DRM Public School Jind का ताला तोड़कर स्कूल में घुसकर जमकर उत्पाद मचाया। चोरों ने आराम से स्कूल के आफिस, कंप्यूटर लैब, लाइब्रेरी सहित अन्य कमरों से स्कूल के रिकॉर्ड सहित अन्य सामान चुराकर मौके से भाग गए। जींद सिविल लाइन थाना पुलिस ने स्कूल प्रिंसिपल की शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
चौकीदार के छुट्टी पर जाने से चोरों की हुई चांदी
पुलिस को दी शिकायत में डीआरएम स्कूल जींद के प्रिंसिपल सुभाष चन्द्र कटारिया ने बताया कि रात्री को हमारे डी-आर-एम पब्लिक स्कूल मे कुछ लोगो ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोर स्कूल के मुख्य गेट का ताला तोडकर अंदर घुसे थे। चोरो ने स्कूल मे औफिस का ताले तोड़कर ओफिस की मेज के दराज के ताले व लाईब्रेरी व कम्पयूटर लैब का ताला और पांच अन्य ताले तोड़े तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। जब 21 नवंबर को स्कूल पहुंचे तो चोरी की घटना का पता चला। क्योंकि स्कूल में तैनात चौकीदार तीन दिनों की छुट्टी पर गया हुआ है। सिविल लाइन थाना पुलिस जींद ने प्रिंसिपल की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
DRM public School Jind से ये सामान चुराकर ले गए चोर
प्रिंसिपल सुभाष चन्द्र कटारिया ने बताया कि अज्ञात चोर स्कूल का बहुत सारा जरुरी सामान admission withdrawal register, paste file , student attendance register, 2 D.V.R , 6 कैमरे , पांच पंखे , 4 L.C.D. , Ro water और उसके पाईप , 50000 से रु 60000 ओफिस की दराज से ले गए।