भाजपा विधायक और कार्यकर्ता के बीच चल थप्पड़ चट्टू, पार्षद और मंडल अध्यक्ष के बीच में भी झड़प

0 minutes, 6 seconds Read

There was a slap fight between BJP MLA and worker, there was also a clash between councilor and Mandal president

हरियाणा न्यूज रेवाड़ी: हरियाणा में विधानसभा चुनाव 2024 का ऐलान होते ही पार्टी नेताओं ने भी अपनी अपनी टीम मजबूत बनाने के लिए बैठकों का दौर शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में जब शुक्रवार को रेवाड़ी के कोसली में मंडल स्तरीय बैठक हो रही थी तो उसे बैठक में एक कार्यकर्ता और वहां के विधायक के बीच तू-तू-मैं-मैं मैं हो गई। बात इतनी बढ़ गई थी विधायक और कार्यकर्ता के बीच हाथापाई हो गई। मामला यहीं शांत नहीं हुआ जब जिला पार्षद मामले को शांत करने के लिए बीच में को दे तो मंडल अध्यक्ष भी उनसे भिड़ गए और कहा कि बीच में बोलने वाला तू कौन होता है। वहां पर मौजूद लोगों ने इसकी वीडियो भी बनाई लेकिन बाद में पार्टी की छवि को खराब होने से बचने के लिए सभी ने वीडियो जारी करने पर अभी मना किया है।

screenshot_2024_0817_1427424244119385955340273 भाजपा विधायक और कार्यकर्ता के बीच चल थप्पड़ चट्टू, पार्षद और मंडल अध्यक्ष के बीच में भी झड़प

हरियाणा में 10 साल राज करने के बाद भाजपा तीसरी बार सरकार बनाने की हैट्रिक लगाने के लिए कमर कर चुकी है। प्रदेश में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने को लेकर भाजपा प्रदेश सचिव रेनू डाबला शुक्रवार को रेवाड़ी के कोसली विधानसभा क्षेत्र में पहुंची और जब आगे की रणनीति पर कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श किया जा रहा था तो एक कार्यकर्ता में बीच में उठकर कहा कि विधायक लक्ष्मण यादव ने पार्टी का भट्ठा बैठा दिया है। कार्यकर्ता प्रेम प्रकाश ने यह बात विधायक की तरफ उंगली
करते हुए कही तो विधायक अपना आपा खो बैठे और कार्यकर्ता को थप्पड़ जड़ दिया। को लेकर पार्टी की मीटिंग में जमकर हंगामा हुआ। विधायक ने तर्क दिया थी तुमने मेरी तरफ उंगली कैसे उठाई। दरअसल कार्यकर्ता प्रेम प्रकाश ने कोसली विधानसभा से पूर्व जिला पार्षद अमित यादव को चुनाव संयोजक बनने पर सवाल उठाया था कि उन्हें चुनाव संयोजक किस आधार पर बनाया गया है। इसी तरह अपने चाहतों को पदों पर बैठे रहे तो पार्टी का भट्टा बैठना लाजमी है।

जब प्रेम प्रकाश अमित यादव को विधानसभा से बनाने का सवाल खड़ा करते हुए विधायक लक्ष्मण सिंह यादव की तरफ उंगली कर रहे थे तो विधायक ने ऊंट पर उनकी उंगली को मरोड़ दिया और उन्हें थप्पड़ जड़ दिया जिसके बाद दोनों में खूब थप्पड़ चट्टू चले। कोसली विधानसभा के बरेली गांव में आयोजित इस मीटिंग में जब हंगामा हो रहा था तो सभी एक दूसरे की तरफ देख रहे थे और कोई बीच बचाव करने नहीं आया तो पार्षद सुरेंद्र मडिया बीच बचाव करने उतरे और कहा कि पार्टी मीटिंग में सबको बोलने का अधिकार होता है और सभी को अपने विचार प्रकट करने चाहिए लेकिन थप्पड़ मार कर विधायक जी ने गलत किया है जैसे ही वह यह बातें करते हुए मामले को शांत करने का काम कर रहे थे तो इसी दौरान मंडल अध्यक्ष इंद्र ने पार्षद सुरेंद्र को कहा कि तू बीच में बोलने वाला कौन होता है और इसको लेकर उन दोनों में भी काफी बहस बाजी चढ़ गई और दोनों के बीच झड़प हो गई।

मामले ने इतना तूल पकड़ लिया कि भाजपा प्रदेश सचिव रेनू डाबला और विधायक लक्ष्मण यादव गाड़ी में बैठकर वहां से रवाना हो गए। इस मीटिंग को कवर करने के लिए कुछ लोग वीडियो भी बना रहे थे लेकिन पार्टी की छवि खराब ना हो इसको लेकर वीडियो सोशल मीडिया वह मीडिया में देने से मना कर दिया गया है। इस हाई प्रोफाइल ड्रम को लेकर जब नेता और कार्यकर्ताओं से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि झगड़ा जैसी कोई बात नहीं है पार्टी मीटिंग में बहसबाजी होती रहती है।

इस संबंध में कोसली से विधायक लक्ष्मण सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि पार्टी की मीटिंग में कुछ अन्य टिकटार्थियों के आदमी भी इस मीटिंग में आए हुए थे उन्हीं के साथ प्रेम प्रकाश भी वहां पर पहुंच गया और उसने चित्र चाहिए तो दोनों के बीच बहस बाजी हो गई। ये लोग पार्टी मीटिंग में माहौल खराब करने के लिए आए हुए थे और जब आपत्ति उठाई तो उसने हाथ कर दिया लेकिन को इस मामले को ज्यादा हवा नहीं देना चाहते और इसकी शिकायत पार्टी पदाधिकारियों को करनी चाहिए क्योंकि वह भी मौजूद थे।

इससे पहले कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भीड़ से नजर आते थे और उनकी खबरें मीडिया में भी खूब चलती थी लेकिन भाजपा विधायक और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हुई इस झड़क की कोई खबर ना ही तो कोई मीडिया दिख रहा है और ना ही अब तक सोशल मीडिया पर इस तरह की कोई वीडियो देखी गई है। ‌

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading