Verification: b1e7fd82dbe5d790

हिसार में आशाराम के आश्रम में चोरी

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---
Theft in Asharam's ashram in Hisar

Hisar Haryana News : हिसार के बगला रोड़ स्थित आश्रम में चोर घुस गया और दानपात्र से हजारों रूपए चोरी करके फरार हो गया। हिसार सदर थाना पुलिस ने आश्रम क सेवादार की शिकायत पर एक नामजद युवक के खिलाफ आश्रम में चोरी करने का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में रणजीत ने बताया कि वो बगला रोड़ पर स्थित आशाराम आश्रम में सेवादार के तौर पर काम करता है। वो किसी काम से आश्रम से बाहर गया था। जब वो काम निपटाकर वापस आश्रम में आया तो देखा कि आश्रम के दानपात्र के ताले टूटे हुए हैं। जब उसने आश्रम में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी तो पता चला कि उसके पीछे से पड़ोस में रहने वाला जश्न नामक युवक घुस गया और आश्रम के दानपात्र से आरोपित युवक आश्रम के दानपात्र से करीब 35-40 हजार रूपए चोरी करके ले गया है।

उसने तुरंत ही इसकी शिकायत पुलिस को दी तो पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। शिकायतकत्र्ता ने बताया कि इससे पहले भी आरोपित युवक की हरकतें समाज विरोधी रही हैं।

Leave a Comment