Teacher suspended for negligence in school work
Gurugram News Today : हरियाणा के गुरुग्राम में स्कूलों में शिक्षण कार्य, सुविधाएं, शिक्षकों के पढ़ाने के तरीके, उनकी उपस्थिति, मिड-डे-मील, बच्चों की उपस्थिति समेत अन्य बिंदुओं को लेकर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने पटौदी खंड के स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान एक स्कूल में शिक्षक के कार्य में कोताही पाए जाने पर शिक्षक को निलंबित (Teacher suspended ) कर दिया गया।
जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी मुनिराम ने बताया कि शुक्रवार को पटौदी खंड के प्राथमिक स्कूलों का निरीक्षण किया गया। इनमें गांव नानुकलां, शहीद शाहपुर, तेलपुरी और लोहचबका के स्कूल शामिल हैं। तीन स्कूलों में शिक्षण कार्य से लेकर शिक्षकों की उपस्थिति और अन्य बिंदु ठीक मिले लेकिन लोहचबका के स्कूल में कार्य में कोताही देखने को मिली। शिक्षक का प्रदर्शन ठीक नहीं मिलने पर उनको निलंबित किया गया। अन्य शिक्षकों को भी कहा गया है कि वह अपना कार्य बेहतर तरीके से करें। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बच्चों को पढ़ाने का कार्य शिक्षकों का है। वह न केवल ज्ञान का प्रकाश फैलाते हैं बल्कि समाज को एक नई दिशा भी देते हैं। इसलिए अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाएं।