Verification: b1e7fd82dbe5d790

Teacher suspended: स्कूल कार्य में कोताही को लेकर शिक्षक निलंबित

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Teacher suspended for negligence in school work

Gurugram News Today : हरियाणा के गुरुग्राम में स्कूलों में शिक्षण कार्य, सुविधाएं, शिक्षकों के पढ़ाने के तरीके, उनकी उपस्थिति, मिड-डे-मील, बच्चों की उपस्थिति समेत अन्य बिंदुओं को लेकर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने पटौदी खंड के स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान एक स्कूल में शिक्षक के कार्य में कोताही पाए जाने पर शिक्षक को निलंबित (Teacher suspended ) कर दिया गया।

जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी मुनिराम ने बताया कि शुक्रवार को पटौदी खंड के प्राथमिक स्कूलों का निरीक्षण किया गया। इनमें गांव नानुकलां, शहीद शाहपुर, तेलपुरी और लोहचबका के स्कूल शामिल हैं। तीन स्कूलों में शिक्षण कार्य से लेकर शिक्षकों की उपस्थिति और अन्य बिंदु ठीक मिले लेकिन लोहचबका के स्कूल में कार्य में कोताही देखने को मिली। शिक्षक का प्रदर्शन ठीक नहीं मिलने पर उनको निलंबित किया गया। अन्य शिक्षकों को भी कहा गया है कि वह अपना कार्य बेहतर तरीके से करें। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बच्चों को पढ़ाने का कार्य शिक्षकों का है। वह न केवल ज्ञान का प्रकाश फैलाते हैं बल्कि समाज को एक नई दिशा भी देते हैं। इसलिए अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाएं।

Gurugram News Today Gurugram जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी school me बच्चों की उपस्थिति गुरुग्राम में शिक्षक निलंबित जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी मुनिराम ने किया स्कूलों का निरीक्षण जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी मुनिराम ने टीचर को किया निलंबित डीईओ ने शिक्षक को किया निलंबित पटौदी खंड के प्राथमिक स्कूल का शिक्षक निलंबित पटौदी खंड के प्राथमिक स्कूलों का डीईओ ने किया निरीक्षण पटौदी खंड के प्राथमिक स्कूलों के निरीक्षण के दौरान अध्यापक निलंबित मिड-डे-मील शिक्षकों के पढ़ाने के तरीके स्कूल कार्य में कोताही को लेकर शिक्षक निलंबित स्कूलों में शिक्षण कार्य हरियाणा के गुरुग्राम हरियाणा में शिक्षक निलंबित

Leave a Comment