Student who went to study in Jind library goes missing
जींद सिविल लाइन थाना एरिया से एक छात्र अपने घर से लाइब्रेरी में पढ़ने के लिए गई थी कि वापस घर नहीं आई। परिजनों ने छात्रा की काफी तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा और उसका मोबाइल फोन भी तब से बंद आ रहा है। जींद सिविल लाइन थाना पुलिस ने छात्रा के पिता की शिकायत पर उसके गुमशुदगी का मामला दर्ज करके तलाश शुरू कर दी है।
जींद सिविल लाइन थाना पुलिस में विजयनगर के रहने वाले व्यक्ति ने बताया कि वह Indus School Jind के पास एक मकान में रहता है। उसकी 21 वर्षीय बेटी देवीलाल ग्राउंड लाइब्रेरी में पढ़ने के लिए समय जाती थी और शाम को पढ़कर घर आ जाती थी। लेकिन 28 दिसंबर की शाम को उसकी बेटी लाइब्रेरी से घर नहीं आई तो उन्होंने उसके मोबाइल फोन पर फोन मिलाया लेकिन उसका फोन बंद मिला। उसके बाद उन्होंने अपनी बेटी की तलाश लाइब्रेरी सहित अपनी जान पहचान की जगह और रिश्तेदारियों में भी पता किया लेकिन उसके बारे में कोई सुराग नहीं लगा।
पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि उसकी बेटी की उम्र 21 साल है और उसने घर से जाते समय पीले रंग का सूट पहना हुआ था तथा उसके पैरों में भारत के जुटे थे। उसकी बेटी का कद 5 फीट और रंग गोरा है। पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि उसके दाहिने पैर अरे काले रंग का निशान है और उसके बाल लंबे व चेहरा गोल है। इसके अलावा उसके बाएं हाथ के अंगूठी वह घड़ी बंधे हुए हैं। सिविल लाइन थाना पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर उसकी बेटी की गुमशुदगी का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.