Srishti International Sports School की छात्रा ने गोल्ड जीतकर रचा इतिहास, CBSE National Games में जीता मैडल / Haryana News Today

Srishti International Sports School की छात्रा ने गोल्ड जीतकर रचा इतिहास, CBSE National Games में जीता मैडल

0 minutes, 9 seconds Read

Student of Srishti International Sports School created history by winning gold

सृष्टि स्कूल की मानसी मोर ने बॉक्सिंग नेशनल लेवल में गोल्ड मैडल जीतकर रचा इतिहास

Haryana News Today: Srishti international Sports School moth की होनहार खिलाड़ी मानसी मोर ने सीबीएसई द्वारा आयोजित बॉक्सिंग राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में प्रथम स्थान प्राप्त करके गोल्ड मेडल जीतकर स्कूल का नाम रोशन किया। स्कूल में पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। हरियाणा आइस स्केटिंग के प्रधान खेल रत्न बिजेंद्र लोहान ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

    सृष्टि इंटरनेशनल स्पोर्ट्स स्कूल, मोठ की बारहवी कक्षा की छात्रा मानसी मोर ने ककराला (महेंद्रगढ़) में आयोजित सीबीएसई नेशनल गेम्स ( CBSE national games )  में अंडर -19 के 48-51 भार वर्ग में अपनी मेहनत और लगन से प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया। मानसी ने इससे पहले झज्जर में आयोजित जोन लेवल खेलों में प्रथम स्थान प्राप्त कर नेशनल लेवल के लिए अपनी जगह बनाई थी और नेशनल गेम्स में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया I 

   इस अवसर पर हरियाणा आइस स्केटिंग के अध्यक्ष बिजेंदर लोहान ने सृष्टि स्कूल पहुँचकर मानसी मोर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। बिजेंदर लोहान ने इस सफलता को जिले के लिए गर्व का क्षण बताया। उन्होंने कहा मानसी मोर और उनके जैसे युवा खिलाड़ियों ने मेहनत और समर्पण का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया है। जो हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। वो आगे भी इसी प्रकार अपने खेल और मेहनत से जिले और देश का नाम रोशन करेंगी। साथ ही लोहान ने सृष्टि स्कूल की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्थान न केवल शिक्षा बल्कि खेलों में भी उत्कृष्टता प्रदान करने का अवसर देकर बच्चों के समग्र विकास के प्रति समर्पित है।

स्कूल प्रबंधक अनूप लोहान ने इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा यह हमारे स्कूल और जिले के लिए गर्व का क्षण है। मानसी और अन्य खिलाड़ियों ने कड़ी मेहनत और समर्पण के बल पर यह सफलता हासिल की है। जो हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। स्कूल प्रिंसिपल घनश्याम ने भी इस अवसर पर गर्व व्यक्त करते हुए खिलाड़ियों और उनके कोच को बधाई दी। इस अवसर पर अनूप लोहान, सोनिया लोहान, प्रिंसिपल घनश्याम, सृष्टि परिवार के सभी सद्स्य व् अभिभावक हरबीर मोर समेत सुभाष कोच, गगनदीप कोच, प्रदीप कोच, दलबीर सिंह मोर समेत अनेक गणमान्य सदस्य मौजूद थे।


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

अब घर बैठे पैसे कमाएं 

 Automatic Robot trading



Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading