Verification: b1e7fd82dbe5d790

Bus in Haryana : हरियाणा में रोड़वेज बस पर पत्थराव, बाइक साइड में करने की कहने पर किया पत्थराव

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Stones pelted on roadways bus in Haryana, stones were pelted when asked to park bike on the side

Haryana News Today : एक बार फिर हरियाणा रोडवेज की बस पर पथराव हुआ है। घटना में बस का शीशा टूट गया और पत्थर बुजुर्ग के सिर में जा लगा। बुजुर्ग अपनी पत्नी के साथ पानीपत के एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था।

जानकारी अनुसार करनाल के घरौंडा में एक युवक ने बस के आगे बाइक लगाई हुई थी। ड्राइवर ने युवक को बाइक थोड़ी साइड में करने के लिए कहा जिससे वह तैश में आ गया और उसने पत्थर बस पर दे मारा। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बस के कंडक्टर अमरजीत ने बताया कि बस सोनीपत डिपो की है और चंडीगढ़ से रोहतक जा रही थी। बस में 55 सवारियां थीं। बस के आगे युवक ने बाइक लगाई हुई थी। युवक को बाइक साइड में करने के लिए कहा गया था। इतना कहने पर युवक तैश में आ गया और गाली गलौच करने लगा और एक पत्थर बस पर मारा जो कुरुक्षेत्र वासी बुजुर्ग बलवंत सिंह के सिर में जा लगा। मामले की शिकायत पुलिस को कर दी है।

घटना की सूचना के बाद ई.आर.वी.-416 मौके पर पहुंच गई। ई.आर. वी. इंचार्ज सतनारायण ने बताया कि अराईपुरा रोड के नजदीक हरियाणा रोडवेज की बस पर बाइक चालक द्वारा पत्थर मारने की जानकारी मिली है।

एक बुजुर्ग को सिर में चोट आई है। घरौंडा थाना में आई.ओ. को जानकारी दे दी गई है। रोडवेज बस ड्राइवर व कंडक्टर की शिकायत के आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Leave a Comment