सिवानी मंडी नगर पालिका चुनाव : चेयरमैन पद को लेकर भागदौड़ शुरू / Haryana News Today
सिवानी मंडी नगर पालिका चुनाव : चेयरमैन पद को लेकर भागदौड़ शुरू

सिवानी मंडी नगर पालिका चुनाव : चेयरमैन पद को लेकर भागदौड़ शुरू

0 minutes, 6 seconds Read

 Siwani Mandi Municipality Election: The race for the post of chairman has begun

कौन बनेगा सिवानी मंडी की सरकार का मुखिया

सिवानीमंडी शहर की छोटी सरकार के चेयरमैन पद को लेकर अभी से भागदौड़ शुरू हो गई है हालांकि अभी तक यह कंफर्म नहीं है कि सिवानी नगर पालिका का चेयरमैन पद सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित रहेगा ,बीसी में जाएगा या फिर एससी में ,लेकिन सभी वर्ग अपने-अपने स्तर पर जोड़-तोड़ में जुड़ गए हैं और भागदौड़ शुरू कर दी है।

सबसे ज्यादा भागदौड़ सामान्य वर्ग के लोग कर रहे 

जानकारी के अनुसार नगर पालिका चुनाव को लेकर के चुनाव आयोग द्वारा प्रक्रिया शुरू किए जाने के बाद नगर पालिका के मतदाताओं की सूची का अंतिम प्रकाशन 6 जनवरी को होगा इसकी सभी तैयारियां नगर पालिका प्रशासन की ओर से की जा रही है की कब क्या होना है ऐसे में जिन भावी उम्मीदवारों को चेयरमैन पद का चुनाव लड़ना है उन्होंने अपनी बिसात बिछानी शुरू कर दी है , हालांकि नगर पालिका सिवानी के चेयरमैन पद का आरक्षण लाटरी ड्रा अभी हुआ नहीं है जो कि मतदाता सूची का का काम पूरा होने के बाद चंडीगढ में होगा, लेकिन बावजूद इसके पिछले काफी दिनों से जब से नगर पालिका भंग हुई है तभी से लेकर सामान्य वर्ग के अनेक उम्मीदवार भाग दौड़ में लगे हुए हैं जिसमें खासतौर पर अग्रवाल समाज के उम्मीदवारों की संख्या ज्यादा है और वो अपने-अपने स्तर पर लोगों के काम काज भी करवा रहे है।

अग्रवाल समाज के सबसे ज्यादा है वोट

शहर में अग्रवाल समाज के अच्छे खासे वोट है जो कि करीबन तीन हजार के आसपास है, ऐसे में अग्रवाल समाज के कई उम्मीदवार प्रयास में है कि वह चुनाव लड़े। लेकिन ऐसी स्थिति में अग्रवाल समाज की ओर से एक नाम पर सहमति बनती है तो बेहतर होगा,लेकिन ऐसा दिखता नहीं है कि अग्रवाल समाज से एक व्यक्ति का नाम उभर कर सामने आएगा।इस कारण अग्रवाल समाज के कई उम्मीदवार चेयरमैन पद की दौड़ में है, अगर यह पद सामान्य वर्ग के लिए आता है तो अग्रवाल समाज के सबसे ज्यादा उम्मीदवार होंगे।

अग्रवाल समाज के बाद एससी धड़ा सबसे बडा

शहर में अग्रवाल समाज के बाद एससी वर्ग के भी अच्छे खासे वोट है। नगर पालिका सिवानी के तहत आने वाले मतदाताओं में एससी वर्ग के अच्छे खासे वोट है जिसके चलते जिस उम्मीदवार के पीछे एससी वर्ग जुडेगा उसकी दावेदारी मजबूत होगी और अगर चेयरमैन पद आरक्षण के दौरान एससी वर्ग के लिए आरक्षित हो जाता है तो ऐसे में एससी वर्ग के भी दो से चार उम्मीदवार दावेदारी कर रहे हैं जो ऐसी वर्ग आरक्षित होने के बाद चुनाव लड़ सकते हैं।

बीसी वर्ग के भी है उम्मीदवार

बीसी वर्ग में भी कई उम्मीदवार हैं जो चुनाव लड़ने की इच्छा रखते हैं लेकिन वह तब चुनाव लड़ पाएंगे जब नगर पालिका सिवानी चेयरमैन पद बीसी के लिए आरक्षित होगा ऐसे में उनको दूसरे लोगों के साथ लगना पड़ेगा।

नगर पालिका के इस बार है 16 वार्ड जिसमें है 15642 मतदाता

जब से सिवानी नगर पालिका का गठन हुआ है तब से लेकर अभी तक 13 वार्ड चले आ रहे हैं लेकिन इस बार नए परिसीमन होने के चलते 16 वार्ड बनाए गए हैं। वार्डो का आरक्षण पहले हो चुका है कि कौन सा वार्ड किस वर्ग के लिए हाेगा। नगर पालिका में कुल मतदाताओं की संख्या 15642 है जिसमें सामान्य जाति की मतदाताओं की संख्या 7490 है जबकि एससी वर्ग की मतदाता संख्या 5494 तथा बीसी ए वर्ग के लोगों की मतदाताओं की संख्या 2658 है । ऐसे में चेयरमैन पद की लाटरी कौन से वर्ग के लिए आरक्षित होती है ये समय बताएगा।

4 फरवरी से पहले संपन्न हो सकते हैं नगर पालिका के चुनाव

 जिस प्रकार से हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश निकाय चुनाव को लेकर हाईकोर्ट में अपना हल्फनामा दिया है उसके अनुसार 6 जनवरी तक मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन करवाया जाना है, तो ऐसे में लगता है कि 4 फरवरी से पहले नगर पालिका के चुनाव संपन्न हो जाएंगे।

34 साल के कार्यकाल में बने 7 चेयरमैन मिले नगर पालिका को

नगर पालिका के 34 साल के कार्यकाल की अगर बात करे तो अब तक पालिका को 34 सालों में 7 चेयरमैन मिले है।सबसे पहले सुभाष चावला सिवानी नगर पालिका की सबसे पहले चेयरमैन बने। उनके बाद नत्थूराम सेवालिया, महावीर सिंह, टेकचंद वाल्मीकि ,खजानी देवी, सरस्वती देवी बंसल, नरेश केडिया व पिछली नगर पालिका में सुरेश खटक नगर पालिका के चेयरमैन रहे हैं।

पालिका चेयरमैन के सामान्य वर्ग के ये है दावेदार

नगर पालिका चेयरमैन पद के सामान्य वर्ग के लिए अगर आरक्षित होता है तो ऐसे में सर्वप्रथम शहर के सबसे पहले चेयरमैन रहे सुभाष चावला, युवा उद्योगपति राजेश केडिया, नरेश केडिया, समाजसेवी एवं भाजपा नेता अमित लोहिया, मनोनीत पार्षद नवीन सूरतपुरिया,पूर्व पार्षद विजय बिश्नोई संभावित उम्मीदवारों की दौड़ में दिखाई दे रहे हैं। चेयरमैन पद अगर सामान्य वर्ग महिला के लिए आरक्षित होता है तो समाज सेविका एवं महिला योग समिति की प्रभारी रेणू गाेयल उम्मीदवार हो सकती है। इसी प्रकार एससी वर्ग के लिए चेयरमैन पद आरक्षित होता है तो नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष सुरेश खटक के अलावा मनोनीत पार्षद बलदेव सिंह दौड़ में शामिल है वहीं यह पद अगर बीसी वर्ग के लिए आरक्षित होता है तो भाजपा नेता भागीरथ जांगड़ा खुद या अपने समर्थक उम्मीदवार को चुनाव मैदान में उतर सकते हैं।

पार्षदों के अलग-अगल है गुुट

नगर पालिका सिवानी के पूर्व पार्षदों के अलग-अलग गुट भी है जो अपने गुट में से भी अलग-अलग वर्ग से अपने उम्मीदवार चेयरमैन पद के लिए उतार सकते है।ये भी देखने वाली बात होगी।

 


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

अब घर बैठे पैसे कमाएं 

 Automatic Robot trading



Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading