Sirsa News Hindi: डबवाली का पति-पत्नी हत्याकांड; दंपति हत्याकांड में पुलिस का बड़ा खुलासा, पूरे हत्याकांड की कहानी जानकर रौंगटे खड़े हो जाएंगे

0 minutes, 14 seconds Read

Sirsa News Hindi : Dabwali husband-wife murder case; Police makes big revelation in the couple murder case

डबवाली पुलिस ने गीदड़ खेड़ा में पति-पत्नी हत्याकांड की गुत्थी को 48 घंटे में सुलझाया

Haryana News Today : सिरसा जिले के डबवाली क्षेत्र के गांव गीदड़ खेड़ा में बुधवार को पति-पत्नी के हत्याकांड की गुत्थी को पुलिस ने मात्र 48 घंटे के अंदर ही सुलझाने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने दंपति हत्याकांड में खुलासा करते हुए इस हत्याकांड के मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का दावा है कि आरोपित नहीं झूठी हत्या और लूट की योजना बनाकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की थी।

screenshot_2024_0927_1919384697104730955799616 Sirsa News Hindi: डबवाली का पति-पत्नी हत्याकांड; दंपति हत्याकांड में पुलिस का बड़ा खुलासा, पूरे हत्याकांड की कहानी जानकर रौंगटे खड़े हो जाएंगे

मृतक दंपति के बेटे ने पुलिस पूछताछ में किया खुलासा

बुधवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली थी गांव गीदड़ खेड़ा में अज्ञात परिस्थितियों में पति-पत्नी की जलने से मौत हो गई तो पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी थी। पुलिस ने मृतक जसवंत सिंह और उसकी पत्नी मलकीत कौर के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया था। पुलिस को मृतक दंपति के बेटे हरपाल ने बताया था कि रात को उनके घर में अज्ञात दो आदमी घुस गए थे और उन्होंने ही उसके माता-पिता को कमरे में बंद कर आग लगा दी और मौके से फरार हो गए थे। इस मामले की जांच थाना प्रभारी ब्रह्म प्रकाश और सीआईए को सौंपी गई। पुलिस ने इस मामले में तत्परता से कार्रवाई करते हुए पुख्ता सबूत इकट्ठा किया और शक के आधार पर मृतक दंपति के बेटे हरपाल को पुलिस हिरासत में लेकर जब पूछताछ की तो शुरुआत में तो वह टालमटोल करता रहा लेकिन उसके बार-बार बयान बदलने से पुलिस को उसे पर शक पुख्ता हो गया। पुलिस ने जब आरोपित हरपाल से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपने माता-पिता की हत्याकांड की वारदात को कबूल कर लिया।

माता-पिता ने डांटा तो सो रहे माता-पिता का उतारा मौत के घाट

थाना प्रभारी ब्रह्म प्रकाश और सिया थाना प्रभारी राजपाल ने बताया कि मृतक जसवंत सिंह और उसकी पत्नी मलकीत कौर की हत्या उनके ही बेटे हरपाल ने की थी। हरपाल ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया है कि वह बीए प्रथम वर्ष का गुरु नानक देव कॉलेज डबवाली का छात्र है और करीब 1 साल से उसका एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग का मामला चल रहा था और इसकी भनक युति के परिजनों को लग गई तो उन्होंने इसकी शिकायत कॉलेज में कर दी।

कॉलेज में शिकायत करने के बाद कॉलेज के प्रिंसिपल ने इसकी शिकायत हरपाल के पिता जसवंत सिंह से कर दी तो जसवंत सिंह और उसकी पत्नी मलकीत कौर ने अपने बेटे की करतूत को ध्यान में रखते हुए उसे डांट लगाई और उसका मोबाइल छीन लिया। माता-पिता की डांट से हरपाल अंदर ही अंदर अपने माता-पिता से रंजिश रखने लगा और मंगलवार की रात को खाना खाने के बाद उसने अपने माता-पिता को पीने के लिए लस्सी दे दी। जिसमें उसने पहले ही नींद की गोलियां मिलाई हुई थी। नींद की गोलियां मिली लस्सी पीने के बाद उसके माता-पिता गहरी नींद में सो गए तो हरपाल ने घर में रखा रूंबा ( सिब्बल) उठा कर पहले अपनी माता मलकीत कौर के ऊपर 10 से 15 बार वार किया और उसके बाद अपने पिता पर प्रहार किया।

पुलिस पूछताछ में खुलासा करते हुए हरपाल ने बताया कि सिब्बल से वार करने के बाद उसने अपने माता-पिता के ऊपर घर में रखे कपड़े डालकर आग लगा दी और घर में दो आदमी घुसने कर लूटपाट कर हत्या करने की जूती योजना तैयार की और सुबह गली से जा रहे दो व्यक्तियों को बुलाने का भी पूरी योजनाबद्ध तरीके से पुलिस के सामने बयान दिया।

इस पूरे घटनाक्रम को ध्यान में रखते हुए डबवाली की एसपी दीप्ति गर्ग ने दंपति हत्याकांड की वारदात को सुलझाने के लिए थाना प्रभारी ब्रह्म प्रकाश और सीआईए पुलिस सहित पांच टीमों का गठन किया। थाना प्रभारी और सीआईए पुलिस टीम ने इस पूरे घटनाक्रम को बारीकी से समझा और फोरेंसिक टीम की रिपोर्ट और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करते हुए मृतक जसवंत सिंह और उसकी पत्नी मलकीत कौर के बेटे 18 वर्षीय हरपाल को काबू कर लिया।

 

सिरसा में कमरे में जिंदा जले पति-पत्नी, शरीर पर मिले चोटों के निशान, जाने वजह

सिरसा में कमरे में जिंदा जले पति-पत्नी, शरीर पर मिले चोटों के निशान, जाने वजह

जस्सी पेटवाड़ ने कैप्टन पर साधा निशाना, कहा उंची दुकान फीके पकवाने के चक्कर में नहीं पड़ेंगे नारनौंद के लोग

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News - हरियाणा आज के ताजा समाचार

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News - हरियाणा आज के ताजा समाचार

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading