Scuffle with policemen in Rohtak
Haryana News Today : रोहतक के अशोका चौक पर पुलिस कर्मियों से बुलेट सवार दो युवकों और उनके साथियों द्वारा सरकारी ड्यूटी में बाधा डालने और अभद्रता करने पर आर्य न गर थाना पुलिस ने 5 युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने इस मामले में शुभम ललित पिंकू आशीष और मयंक के खिलाफ केस दर्ज किया है।
बताया जाता है कि पुलिस टीम ने बुलेट मोटरसाइकिल को चेकिंग के लिए रोका तो उन्होंने फोन करके अपने कुछ साथियों को बुला लिया जिन्होंने आते ही पुलिस कर्मियों के साथ अभद्रता करते हुए सरकारी ड्यूटी में बाधा डाली। घटना की सूचना मिलते ही आर्य न गर थाना पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन आरोपी युवक अपनी बुलेट मोटरसाइकिल को छोड़कर मौके से फरार होगए। वहीं इसी चौक पर एक बुलेट सवार युवक को पकड़कर उसका 32500 का चालान कियागया और बुलेट मोटरसाइकिल को जप्त कर लिया।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार छोटू राम चौक पर स्थित पुलिस टीम ने उसे चेकिंग के लिए रोकना चाहा तो वह बुलेट को भ गाकर लेगया लेकिन पुलिस टीम ने उसका पीछा कर उसे अशो का चौक पर पकड़ लिया।
दुष्कर्मी चाचा को 20 साल कैद और 60000 जुर्माने की सजा
Rapist uncle : दुष्कर्मी चाचा को 20 साल कैद और 60000 जुर्माने की सजा