Verification: b1e7fd82dbe5d790

Rohtak News : होटल की आड़ में चल रहा वेश्यावृत्ति धंधा, 1 लड़की व दो लड़के काबू

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

Rohtak News: Prostitution business running under the guise of Rohtak hotel

 

रोहतक पुलिस टीम ने छापेमारी करते हुए दिल्ली बाईपास स्थित होटलों की आड़ में वेश्यावृत्ति का धंधा करवाते हुए 1 लडकी व 2 लड़कों को काबू किया गया है। होटलों मे वेश्यावृत्ति का अवैध धंधा चल रहा था। आरोपियो को शक्रवार कोर्ट में पेश किया गया। अदालत के आदेश पर आरोपियों को न्यायिक हिरासत भेजा गया है। होटलों से 2 युवतियों को भी मुक्त कराया गया है।

सहायक पुलिस अधीक्षक वाई. वी. आर शशि शेखर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि दिल्ली बाईपास स्थित होटलों मे वेश्यावृत्ति का अवैध धंधा चल रहा है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र बिजारणिया के दिशा निर्देशो अनुसार उप-पुलिस अधीक्षक गुलाब सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर होटल की तरफ टीम रवाना किया गया।

दिल्ली बाईपास स्थित होटलों मे पुलिस टीम नें फर्जी ग्राहक बनाकर होटल के अंदर भेजा गया। थाना अर्बन एस्टेट व थाना महिला द्वारा अलग-2 टीमों का गठन कर एक-साथ अलग-2 होटलों पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान होटलों में कार्यरत 1 युवती व 2 युवकों को काबू किया गया। इसके अलावा होटलों से 2 युवतीयों को भी मुक्त कराया गया है जिनसे आरोपियों द्वारा जबरदस्ती वेश्यावृत्ति का धंधा कराया जा रहा था। 3 आरोपियों को पेश अदालत कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। होटल मालिक फरार चल रहा है, जिसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस निरंतर छापेमारी कर रही है।

Leave a Comment