Rohtak Haryana News: truck ran over bike-riding woman in Kalanaur,
Kalanaur Rohtak News : रोहतक भिवानी मार्ग पर गांव लाहली के पास पीछे से आ रहे ट्रक में बाइक को टक्कर मार दी जिसके कारण बाइक पर सवार महिला गिरकर ट्रक के पिछले टायरों के बीच में फंस गई और उसकी मौत हो गई। जबकि महिला का पति गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके महिला के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया।
भिवानी जिले के गांव खरक खुर्द निवासी अजय ने बताया कि वह घर पर रहकर ही घरेलू कार्य के साथ खेती-बाड़ी का कार्य करता है। उसने बताया कि मोटरसाईकल नं. HR 16V 0733 पर अपनी पत्नी मिनाक्षी को उसके घर वालों से मिलवाने के लिए उसके गांव गरनावठी जिला रोहतक में गया हुआ था । जब मैं शाम को करीब 6 बजे अपनी पत्नी के साथ मोटरसाईकिल वापिस अपने गाँव खऱक खुर्द आ रहा था।
जम्मू कलानौर क्षेत्र के गाँव लाहली में भीमराव अम्बेडकर साहब की मूर्ति के सामने ब्रेकर के पास मेंने अपनी मोटरसाईकिल की स्पीड कम की तो पीछे से आ रहे नामपता नामालूम ट्रक ने पीछे से मेरी बाईक को टक्कर मार दी जिससे मैं रोङ के किनारे की तरफ गिर गया और मेरी पत्नी रोङ के बीच में गिर गई और उस ट्रक का पहिया मेरी पत्नी के ऊपर से गुजर गया और मेरी पत्नी ट्रैक के पिछले टैरों के बीच में फंस गई। वह ट्रक मेरी पत्नी को काफी दूर तक कसीटते हुए ले गया । जिससे मेरी पत्नी गम्भीर रुप से घायल हो गई। जिसको आस पास के लोगों ने ट्रक के टायरों के बीच से उसकी पत्नी को निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। ट्रक चालक ने लापरवाही से ट्रक चलाकर यह एक्सीडैन्ट किया है। जिसमें उसकी पत्नी की मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही कलानौर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक महिला केशव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। गुरुवार को पुलिस ने मृतक महिला के पति एवं घायल अजय के बयान पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया।
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.