पीट पीटकर कर दी भाई की हत्या, हत्यारे को झगड़े का कारण नहीं मालूम

Fb img 1687383359104.jpg

Punjab Himachal dhaba Sonipat murder update

नशे में कर दी भाई की हत्या, झगड़े का कारण नहीं बताया

Aajtak Haryana News : सोनीपत के जीटी रोड स्थित Punjab Himachal Dhaba पर एक पीट-पीटकर बड़े भाई के हत्या आरोपित ट्रक चालक ने शराब के नशे में वारदात को अंजाम दिया था। वारदात के समय हत्यारा इतना अधिक नशे में था कि वो पुलिस को ये तक नहीं बता पाया कि झगड़ा किसी बात को लेकर हुआ था। ढाबा संचालक के बयान पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया। वहीं, आरोपित को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

पंजाब-हिमाचल वैष्णों ढाबा के संचालक निखिल ने पुलिस को बताया कि ढाबे पर आए ट्रक में दो युवक सवार थे। जिन्होंने खुद को सगे भाई बताया। दोनो भाई ने अपनी गाडी मे बैठकर शराब पीते रहे। दोनों ने अपने नाम राजू और राजेश बताया। करीब चार बजे दोनों के बीच कहासुनी हो गई। जिसके बाद उसने अपने भाई नितिश के साथ मिलकर उनका बीच-बचाव करवा दिया, और गाड़ी से नीचे उतार लिया। राजेश वापस गाड़ी में चला गया।

कुछ देर बाद राजू फोन लेने गया। दोनों में फिर से झगड़ा हो गया। शोर सुनकर वह देखने गए तो राजू बेहोश पड़ा था। मामले की सूचना पुलिस को दी। राजेश को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। शिकायत पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपित को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। वहीं, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया है। झगड़े के बारे में परिजनों को भी जानकारी नहीं है।

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment