Fb img 1691638303551

हांसी में प्राइवेट बस ने स्कूटी सवार को कुचला, जींद रोड़ पर हादसा

0 minutes, 7 seconds Read

private bus crushed scooter rider in Hansi, accident on Jind road

जींद रोड़ पर बस के नीचे कुचलने से मौत

Hansi News : हांसी जींद रोड़ पर चलने वाली एक प्राइवेट बस के नीचे आने से स्कूटी सवार की मौत हो गई। स्कूटी सवार सब्जी मंडी से अपने घर सुभाष नगर आ रहा था की जींद चौंक पर हादसा हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसके दोस्त के बयान पर बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।

मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह करीब 9 बजे एक युवक स्कूटी पर सवार होकर नई सब्जी मंडी से जींद चुंगी की तरफ आ रहा था कि जब वो जींद चौंक के पास पहुंचा तो अज्ञात परिस्थितियों में एक प्राइवेट बस की चपेट में आ गया और सड़क पर गिर गया। अचानक बस के नीचे आने से स्कूटी सवार के ऊपर से बस के टायर गुजर गए जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही हांसी सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस नंबर तक के दोस्त के बयान पर बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके जान शुरू कर दी है।

पुलिस को दिए बयान में शास्त्री नगर हांसी के रहने वाले राजेश जांगरा ने बताया कि पुणे नोएडा में प्राइवेट नौकरी करता है और छुट्टी पर अपने घर आया हुआ था। सोमवार के सुबह करीब 9 बजे वह अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर नई सब्जी मंडी गया हुआ था और वहां पर उसका दोस्त सुभाष नगर निवासी सुमित कुमार अपनी स्कूटी लेकर आया हुआ था।

 

सब्जी मंडी से वह दोनों सुमित के घर जा रहे थे। वह अपने बाइक पर सवार होकर और सुमित अपनी स्कूटी पर उसके आगे आगे चल रहा था। जैसे ही वह जींद रोड पर पहुंचे तो पीछे से आई एक प्राइवेट बस में सुमित कुमार की स्कूटी में पीछे से टक्कर मार दी। जिसके कारण सुमित सड़क पर गिर गया और बस ऊपर से गुजर गई। राजेश झगड़ा ने बताया कि बस के ऊपर से गुजर जाने के कारण सुमित की मौके पर ही मौत हो गई और ये हादसा बस साल किला प्रवाही वह गफलत के कारण हुआ है। पुलिस ने राजेश जांगड़ा की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए प्राइवेट बस HR 39C 8409 चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

 

हरियाणा में मौसम बिगड़ेगा किसानों का मिजाज, मौसम विभाग में जारी किया अलर्ट,

 

खाप पंचायतों ने बढ़ाई सरकार की मुश्किलें : खाप पंचायतों के ऐलान से बढ़ी मुश्किलें,

HAU Hisar को एक साथ मिले तीन पुरस्कार,

Hisar Evening News, संक्षिप्त समाचार हिसार,

हांसी में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो भाइयों को मारी टक्कर, एक की मौत,

 

 

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading