private bus crushed a young man riding a bicycle
जीटी रोड पर हादसा होते ही घटनास्थल पर लग गई लोगों की भीड़
Panipat News : पानीपत में जीटी रोड पर जिला सचिवालय के सामने एक निजी बस ने साइकिल सवार को कुचल दिया। हादसा बुधवार रात करीब 11 बजे हुआ। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पीछे से आ रहे चचेरे भाई ने उसकी शिनाख्त की और हादसे की सूचना पुलिस को दी गई।
विनोद ने बताया कि उसका चचेरा भाई सबलू मूलरूप से पूर्णिया बिहार का रहने वाला था। वह हाल में इंद्रा पूरी में अपने भाई बबलू के पास रहता था। वह आठ मरला चौक के पास सूप की रेहड़ी लगाता था। बुधवार रात करीब 10 बजे वह साइकिल से घर लौट रहा था। रात करीब 11 बजे पानीपत लघु सचिवालय के सामने पहुंचा तो एक बस ने उसे कुचल दिया। वह उससे कुछ दूरी पीछे था।
जब वह मौके पर पहुंचा तो सबलू की मौत हो चुकी थी। आरोपित बस चालक बस समेत मौके से फरार हो चुका था। चचेरे भाई ने बताया कि सबलू शादीशुदा था। शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवाया।
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News - हरियाणा आज के ताजा समाचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.