गोहाना में डाकपाल ने किया लाखों रुपए का गबन, केस दर्ज

0 minutes, 3 seconds Read

Postmaster embezzled lakhs of rupees in Gohana

Gohana News Today : गोहाना क्षेत्र गांव भैंसवान खुर्द के डाकघर की डाकपाल ने 3 खातों और नकदी में से 3,11,694 रुपए का गबन किया है। डाकपाल ने उपभोक्ताओं के झूठ बोलकर यह गबन किया है। थाना बरोदा की पुलिस ने डाक विभाग के निरीक्षक की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गोहाना डाक विभाग के निरीक्षक विकास ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गांव घड़वाल निवासी कुमारी कल्पना भैंसवान खुर्द के डाकघर में डाकपाल के पद पर कार्यरत थी।

विभागीय जांच में पाया गया है कि आरोपी डाकपाल ने 1,43,694 रुपए नकदी में से और 1,68,000 रुपए विभिन्न खातों में से गवन किए हैं। हालांकि विभागीय अधिकारियों की तरफ से गबन के मामले में जांच जारी है। खाताधारक स्नेहलता खाते से 16000 रुपए निकाले गए हैं, पीड़िता ने ये रुपए नहीं निकलवाए और न ही किसी फार्म पर हस्ताक्षर किए थे। उनकी पासबुक में भी 16000 रुपए निकलवाने की कोई एंट्री नहीं है।

दूसरा खाता ऋतु के नाम से है, जिसमें पीड़िता 1,50,000 रुपए निकलवाने के लिए 13 मई 2024 को डाकघर गई थी, लेकिन कुमारी कल्पना ने 20 हजार रुपए ही D निकाले जाने की कहकर पासबुक व निकासी फार्म अपने पास रख लिया। जब महिला के मोबाइल पर 14 मई 2024 को ऋतु के फोन पर पैसे निकले जाने का मैसेज आया तो कल्पना को फोन किया।

कल्पना ने अभी कैश नहीं आने की बात कही और पीड़िता को झूठ बोलती रही। जब कल्पना का मोबाइल बंद आया तो पीड़िता ने शिकायत दी। खाताधारक यंती देवी ने खाते में 2000 रुपए जमा करवाए थे, पासबुक में मोहर लगाकर और एंट्री करके पासबुक वापस उसको दे दी। लेकिन यह रुपए सरकारी हिसाब में नहीं चढ़ाए गए। अब विभाग के अधिकारियों ने पुलिस को शिकायत दी और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

Share this content:


Discover more from HR Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from HR Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading