PM Narender Modi Rally in Hisar : प्रधानमंत्री की रैली में इन वस्तुओं को ले जाने पर पाबंदी, पीएम की सुरक्षा में 10 आईपीएस सहित एक हजार जवान तैनात / Haryana News Today

PM Narender Modi Rally in Hisar : प्रधानमंत्री की रैली में इन वस्तुओं को ले जाने पर पाबंदी, पीएम की सुरक्षा में 10 आईपीएस सहित एक हजार जवान तैनात

0 minutes, 16 seconds Read

PM Narendra Modi rally in Hisar: There is a ban on carrying these items in the Prime Minister’s rally, one thousand soldiers including 10 IPS officers deployed for the security of the PM, Hisar News Today,

PM Modi की रैली में थ्री लेयर सुरक्षा, होटल, ढ़ाबो व धर्मशालाओं में छापेमारी

Haryana News Today : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हिसार रैली को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा को लेकर 10 आइपीएस, 35 डीएसपी, बम स्क्वावड, डाग स्क्वायड को टीम सहित करीब एक हजार जवानों की तैनाती की जाएगी। पीएम मोदी की तीन लेयर सुरक्षा होगी। रैली की सुरक्षा को लेकर एसपीजी की टीम हिसार प्रशासन से पूरी जानकारी जुटाए हुए है। यह टीम रैली से पहले हिसार पहुंच जाएगी। दिल्ली

बाइपास स्थित हिसार एयरपोर्ट के पास होने वाली रैली में हिसार के सात विधानसभा के प्रत्याशियों सहित 23 प्रत्याशी मंच पर होंगे। सुरक्षा को देखते हुए एयरपोर्ट को एक तरह से सुरक्षा घेरे में लिया हुआ है। पुलिस की टीमों ने आसपास के एरिया में चेकिंग अभियान चलाया हुआ है। इतना ही नहीं आसपास के एरिया में स्थित होटल, ढाबे और धर्मशालाओं का भी पुलिस चेकिंग अभियान चला रही है।

प्रधानमंत्री मोदी की रैली स्थल पर जाने वाले हर व्यक्ति की चेकिंग के बाद ही एंट्री दी जाएगी

रैली स्थल पर संदिग्ध वस्तुओं के से जाने की पाबंदी : प्रधानमंत्री की चुनावी रैली के दौरान आम लोगों पर कई तरह की वस्तुओं के ले जाने पर पाबंदी रहेगी। रैली स्थल पर के कोई भी व्यक्ति बीड़ी, सिगरेट सहित तम्बाकू के उत्पाद, प्रतिकृत बंदूके और गोला बारूद सहित अग्नि शास्त्र, विस्फोटक और आग लगाने वाले उपकरण जैसे लाइटर, माचिस नहीं ले जा सकता। इसके साथ-साथ किसी प्रकार के हथियार जैसे चाकू, लाठी सहित नुकीली और खतरनाक वस्तुओं, फेंकने योग्य वस्तुओं जैसे पानी की बोतलें, पत्थर आदि पर पर भी पाबन्दी रहेगी। सादा कागज, स्केच पैन, मार्कर, स्याही की बोतल सहित प्रदर्शन सामग्री, काले रंग के वस्त्र जैसे चुन्नी, लेडीज पर्स और बैग ले जाने पर भी प्रतिबंध रहेगा।

ड्रोन उड़ाने पर रहेगी पाबंदी

प्रधानमंत्री के हिसार दौरे के दौरान किसी भी प्रकार के ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी रहेगी। हिसार में सुरक्षा की दृष्टि से किसी भी कंपनी या व्यक्तिगत ड्रोन उड़ाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इस संबंध में सभी थाना प्रभारी व इयूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए है।

छह जिलों के उम्मीदवार होंगे शामिल : रैली में हिसार विधानसभा क्षेत्र के अलावा नलवा, आदमपुर, हांसी, नारनौंद, बरवाला और उकलाना के प्रत्याशी होंगे। इसके अलावा सिरसा, फतेहाबाद, भिवानी, चरखी दादरी और जींद के नरवाना और उचाना के उम्मीदवार शामिल रहेंगे। इन 23 प्रत्याशियों के मंच होगे। उनके अलावा प्रभारी व अन्य मुख्य नेता मौजूद रहेंगे।

 

 

Rahul Gandhi की बरवाला रैली: बोले कांग्रेस की आंधी में भाजपा क्लीन स्वीप, मोदी को केवल अदानी व अंबानी दिखाई दे रहे

जस्सी पेटवाड़ का कद बढ़ा गए राहुल गांधी,

बरवाला रैली के दस प्वाइंट

Rahul Gandhi की बरवाला रैली: बोले कांग्रेस की आंधी में भाजपा क्लीन स्वीप, मोदी को केवल अदानी व अंबानी दिखाई दे रहे

Haryana Election : सैलजा ने कहा हरियाणा में कांग्रेस की लहर, बहुमत से बनाएंगे सरकार, हिसार में नहीं बना पाए एक पुल


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

अब घर बैठे पैसे कमाएं 

 Automatic Robot trading



Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading