Verification: b1e7fd82dbe5d790

बरवाला शादी में गया पेट्रोल पंप कर्मी लापता

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Petrol pump worker who went to Barwala for wedding is missing

शादी में शामिल होने गया शाहपुर गांव का युवक लापता

Hisar person missing : हिसार के नजदीक के गांव शाहपुर निवासी अंग्रेज सिंह ने बताया कि उसका बेटा प्रवीण उर्फ सोनू पेट्रोल पंप पर नौकरी करता था। 30 नवंबर को उसका बेटा शादी समारोह में शामिल होने के लिए घर से बरवाला जाने के बात कहकर गया था लेकिन आज तक वह वापस लौटकर घर नहीं आया। जब उन्होंने उसके मोबाइल फोन पर संपर्क किया तो उसका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है।

शादी समारोह में शामिल होने गया युवक नहीं लौटा वापस 

हिसार जिले के गांव शाहपुर का रहने वाला प्रवीण उर्फ सोनू पेट्रोल पंप पर काम करता था और वह शादी समारोह में शामिल होने के लिए बरवाला गया था कि वापस घर नहीं पहुंचा। हिसार सदर थाना पुलिस में पेट्रोल पंप कर्मी युवक के पिता की शिकायत पर उसके लापता होने का मामला दर्ज करके जान शुरू कर दी है।

ससुराल से भी नहीं लगा युवक का सुराग

पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि उसके बाद उन्होंने अपने बेटे की तालाश अपनी तमाम जान पहचान की जगह हूं सहित रिश्तेदारियों में भी की लेकिन उसका कहीं से कोई सुराग नहीं लगा। पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि हमने उसकी ससुराल भी पता किया परंतु वहां से भी उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई। अपने बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट लेकर पीड़ित व्यक्ति हिसार सदर थाने पहुंचा तो पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर गुमशुदगी का मामला दर्ज करके युवक की तलाश शुरू कर दी हैं।

उसका हुलिया इस प्रकार है:- रंग गोरा, सिर पर बाल है। नीले रंग की पेंट, स्लेटिया रंग की जैकेट, पैरों में जूते, कद 5 फुट 6 इंच के करीब उम्र 28 साल है।

Leave a Comment