people blocked the road and beat them up in Hisar, Attacked them for not paying back the borrowed money
उधार लिए रुपए नहीं लौटाने पर रास्ता रोक व्यक्ति को पीटकर किया घायल
Hisar Haryana News Today : हिसार के इंडस्ट्रीयल एरिया में दो युवकों ने विजय नामक व्यक्ति को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित ने हमलावरों से 1000 रुपए उधार लिए थे और वह रकम लौटा नहीं पाया था। अर्बन एस्टेट थाना पुलिस ने इस संबंध में 2 नामजद के खिलाफ केस दर्ज किया है।
सैक्टर 9-11 के पास की नहर कॉलोनी के विजय कुमार ने पुलिस को बयान देकर बताया कि मैं एक फैक्टरी में काम करता हूं। मैंने करीब ढाई साल पहले राजेन्द्र वासी जिन्दल आदर्श कॉलोनी से एक हजार रुपए उधार लिए थे। मैंने आज तक राजेन्द्र के उधार लिए रुपए वापिस नहीं दिए। मैं 30 नवंबर को रात करीब 9.30 बजे अपने मोटरसाईकिल पर सवार होकर मच्छी मार्किट से घर जा रहा था।
मैं जिन्दल आदर्श कॉलोनी के गेट पर पहुंचा तो राजेन्द्र व अरविन्द वहां खड़े थे। उन्होंने मेरा रास्ता • रोक लिया। उन्होंने मोटरसाईकिल रुकने पर मेरे से उधार लिए पैसे मांगे। मैंने मेरे पास पैसे ना होने बारे कहा तो दोनों ने मारपीट व गालीगलौच की।
मैं उनसे छुड़ाकर भागने लगा। तब वे भागते-भागते हुए को कह रहे थे, आज तो बच गया है। आगे से अकेला मिला तो जान से मारेंगे। फिर मैंने सैक्टर 9-11 मोड़ पर फोन कर दोस्त राहुल को बुलाया। राहुल ने गाड़ी का प्रबंध कर मुझे ईलाज के लिए सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया। राजेन्द्र व अरविन्द के खिलाफ कार्रवाई की जाए। अर्बन एस्टेट थाना पुलिस ने इस संबंध में दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.