Verification: b1e7fd82dbe5d790

भारत क्विज में शामिल होकर एक लाख रुपये की राशि जीतने का मौका

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Participate in Bharat Quiz and get a chance to win Rs 1 lakh

युवाओं के लिए विकसित भारत क्विज में शामिल होकर एक लाख रुपये की राशि जीतने का मौका : अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयाश्रद्धा

हिसार की अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयाश्रद्धा ने बताया कि कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग हरियाणा सरकार की ओर से पत्र जारी किया गया है। इसके अनुसार 11 व 12 जनवरी तक भारत मंडपम नई दिल्ली में राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस महोत्सव के प्रारूप को विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग के तौर पर आयोजित किया जाना है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि रहेंगे। युवाओं को प्रधानमंत्री से अपने विचार सांझा करने का अवसर मिलेगा।

11 व 12 जनवरी को भारत मंडपम नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा राष्ट्रीय युवा महोत्सव
उन्होंने बताया कि VIKSIT BHARAT QUIZ CHALLENGE में 15 से 29 साल तक के युवा भाग ले सकते हैं। इसमें भाग लेने के लिए चार चरण बनाए गए हैं। पहले चरण में माय भारत पोर्टल पर एक क्विज चैलेंज का आयोजन शुरू किया गया है, जो 5 दिसंबर तक चलेगा। इसमें भारत सरकार की उपलब्धियों पर प्रश्न पूछे जाएंगे। पहले चरण में सफल होने वाले युवा ही दूसरे चरण में भाग ले सकते हैं। दूसरे चरण में विभाग से स्वीकृत विकसित भारत के लिए तकनीक, विकसित भारत के लिए युवाओं को सशक्त बनाना, विकास भी विरासत भी, फिट इंडिया, महिला सशक्तिकरण आदि 10 विषयों पर निबंध लिखे जाएंगे। अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयाश्रद्धा ने बताया कि दूसरे चरण के विजेताओं को तीसरे चरण में शामिल किया जाएगा। इसमें उनकी ओर से चयनित विषय पर भाषण या प्रस्तुति देनी होगी। अंत में तीसरे चरण के विजेता चौथे चरण में भाग लेंगे, जिसमें राष्ट्रीय विकास के प्रति विचार परिलक्षित होगें।


उन्होंने बताया कि विकसित भारत क्विज चैलेंज में 12 भाषाओं को शामिल किया गया है जिसमें अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड, तमिल, तेलुगू, मलयालम, पंजाबी, मराठी और ऑडियो को शामिल किया गया है। अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि चौथे चरण में पहला स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को एक लाख रुपए, दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले को 75 हजार रुपए व तीसरे स्थान के प्रतिभागी को 50 हजार रुपए का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

Breaking News School of Haryana Dainik Bhaskar haryana today pdf Haryana News Aaj Tak Today School News Haryana News channel Haryana News Live TV Haryana News Today Hisar kesari newspaper today pdf Hisar kesari newspaper yesterday Hisar News live today Hisar news Today if you win you will get one lakh rupees india news haryana live - youtube jind kesari newspaper today pdf jind kesari newspaper yesterday jind news live today Jind News Today Latest news of Haryana Latest news of Hisar Haryana Participate in Bharat Quiz and get a chance to win Rs 1 lakh VIKSIT BHARAT QUIZ CHALLENGE What is Developed India Quiz Challenge कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग क्या है विकसित भारत क्विज चैलेंज जीतने पर मिलेंगे एक लाख रुपये दिल्ली में राष्ट्रीय युवा महोत्सव  भारत क्विज में शामिल होकर एक लाख रुपये की राशि जीतने का मौका भारत क्विज में शामिल होकर कर सकते हैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बातचीत भारत क्विज में शामिल होकर करें पीएम मोदी से संवाद हरियाणा सरकार की ओर से पत्र जारी

Leave a Comment