Nursery class student died after being hit by school bus in Jind
HBN News : जींद जिले के गांव में नर्सरी कक्षा में पढऩे वाले छात्र को घर आते समय modern global School बस ने टक्कर मार दी और स्कूल बस चालक बस सहित मौके से भाग गया। इस हादसे में छात्र की मौत हो गई। छात्र का करीब पांच दिन पहले ही स्कूल में नर्सरी स्कूल में दाखिला करवाया था।
मिली जानकारी के मुताबिक गांव डाहौला निवासी छात्र हर्षिद के परिजनों ने उसका दाखिला गलोबल स्कूल छातर में नर्सरी कक्षा में करवाया था। सोमवार की सुबह मॉडर्न ग्लोबल प्राईवेट स्कुल छातर जिला जीन्द मे पढ़ता था। रिंकू ने बताया कि मेरा लङका दिनांक 01.04.2025 से LKG बस से स्कूल गया था और दोपहर को छुट्टी होने के बाद स्कूल बस से घर आ रहा था कि जब वो स्कूल बस से नीचे उतरकर अपने घर जाने लगा तो स्कूल बस चालक ने बिना देखे ही बस को चला दिया। इस दौरान पीछे से घर जा रहे हर्षित को बस की टक्कर लग गई और वो सडक़ पर गिरकर बेहोंश हो गया।
बताया जा रहा है कि बस चालक बच्चे को संभालने की बजाय बस को लेकर भाग गया। आसपड़ोस के लोगों ने बच्चे को सडक़ पर गिरा देखा तो उन्होंने बच्चे को उठाया और हादसे की सूचना हर्षित के परिजनों को दी। बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे तो उसके सिर से खून बह रहा था और आंख व पांव पर चोट लगी हुई थी। जब डॉक्टरों ने उसकी प्राथमिक जांच की तो उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के समय छात्र के घर पर कोई नहीं था, केवल उसका दादा रमेश ही था। उसके पिता रिंकू व्यापार करते हैं जिनको फोन पर सूचना मिली। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छात्र के शव को कब्जे में लेकर आगामी कारवाई शुरू कर दी।
इस संबंध में अलेवा थाना प्रभारी नफे सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल की मौर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस ने मृतक के पिता के बयान पर स्कूल बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है।
दो सगी बहनों से चाचा और उसके रिश्तेदार ने किया दुष्कर्म,
फिरौती नहीं देने पर होटल संचालक पर फायरिंग,
पीएम मोदी के दौरे को लेकर डीसी ने लिया तैयारियों का जायजा,
हिसार नगर निगम क्लर्क का अपहरण,
समाधान शिविर हर रोज नहीं सप्ताह में लगेंगे 2 दिन, जाने दिन और समय,