Neighbouring shopkeepers clashed with each other over customer in Ambala
Ambala Haryana News Today : अम्बाला शहर बस स्टैंड के सामने आदर्श मार्कीट में सोमवार दोपहर को परस्पर पड़ोसी दुकानदार एक ग्राहक के लिए भिड़ गए। इस मारपीट के दौरान एक दुकानदार और उसके भाई द्वारा अपने पड़ोसी दुकानदार की दुकान में घुसकर उसे और उसके पिता को घायल कर दिया गया। घायल दुकानदारों का अस्पताल में उपचार करवाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में गांव निहारसी निवासी सुखविंद्र सिंह ने कहा कि बस स्टैंड के सामने आदर्श मार्कीट में उसकी कपड़े की दुकान है। सोमवार दोपहर लगभग एक बजे वह अपने पिता तरलोचन सिंह के साथ दुकान पर मौजूद था। इतने में पड़ोसी दुकानदार बलजीत सिंह उनकी दुकान में आया और उनके ग्राहक को बाजू से पकड़कर अपनी दुकान में ले जाने लगा तो उसने और उसके पिता ने इसका विरोध किया।
इस पर बलजीत सिंह उन दोनों के साथ गाली-गलौच व हाथापाई करने लगा। इतनी देर में उसका भाई टिन्कू भी अन्दर आ गया और दोनों भाई पिता-पुत्र के साथ मारपीट करने लगे। उसने आरोप लगाया कि इन भाइयों ने उसकी बाईं बाजू पर कैंची से वार करके चोट पहुंचाई व छाती में मुक्के मारे और उसके पिता की दाढ़ी के बाल खींचें। इतने में शोर शराबा सुनकर मार्कीट के काफी लोग इकट्ठा हो गए। इसके बाद उसके दोस्त रमनदीप सिंह व शरणजीत सिंह इलाज के लिए उन्हें सिविल अस्पताल ले जाने लगे तो आरोपियों ने उन्हें दोबारा देख लेने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन शुरू कर दी है।