Narwana News: Accident on Jind-Patiala highway, woman dies after being hit by a car in Belrakha village
नरवाना सड़क क्रॉस कर रही महिला को कार ने मारी टक्कर
जींद पटियाला हाईवे पर कार की टक्कर लगने से नरवाना क्षेत्र के गांव बेलरखा में एक महिला की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही नरवाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।
2014 में हुई थी शादी
पुलिस को दिए बयान में गांव बेलरखा निवासी मनीष कुमार ने बताया कि वह बेलरखा गांव का रहने वाला है और मेहनत मजदूरी का कार्य करता है। उसकी शादी सान 2014 में बधाना गांव की रेखा से हुई थी। 15 जनवरी को उसकी पत्नी घरेलू काम से नरवाना गई हुई थी। जब वह वापस अपने गांव बिलार का रही थी तो उसे दौरान वह भी नेशनल हाईवे पर किसी काम से खड़ा हुआ था। जब उसकी पत्नी लड़का बस स्टैंड पर उतरकर सड़क को क्रॉस करने लगी तो एक स्विफ्ट कार तेज रफ्तार से आई और उसकी पत्नी को सीधी टक्कर मार दी। गाड़ी की टक्कर लगने के कारण उसकी पत्नी सड़क पर गिर गई और गंभीर रूप से घायल हो गई।
मनीष कुमार ने बताया कि हादसा होते देखा वह और अन्य लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि उसकी पत्नी खून से लथपथ हालत में बेहोशी के हालत में सड़क पर पड़ी हुई है। उन्होंने तुरंत ही गाड़ी में डालकर उसकी पत्नी को नरवाना के सरकारी अस्पताल में ले गए, जहां पर डॉक्टरों ने उसकी पत्नी को मर्द घोषित कर दिया।
नरवाना सदर थाना पुलिस ने मनीष की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए कार PB 13BT-6259 के चालक पंजाब के चुनाव निवासी महेंद्र सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करके जान शुरू कर दी। मनीष ने बताया कि महेंद्र की मदद से ही उन्होंने उसकी गाड़ी में रेखा को को तुरंत अस्पताल में पहुंचा था।
Leave a Reply