,

Sports News Haryana : करनाल के कर्ण स्टेडियम में संपन्न हुए दो दिवसीय चैम्पियनशिप; फाइनल रिजल्ट देखें किस जिले के खिलाड़ियों ने मारी बाजी

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

 Sports News Haryana: Two-day championship concluded at Karna Stadium in Karnal

 -5000 मीटर में हिसार की अनीता रही प्रथम

03%20HSR%2002
सीनियर हरियाणा एथलैटिक्स चैम्पियनशिप में विजेता खिलाडिय़ों के साथ राजकुमार मिटान व अन्य। 

हरियाणा न्यूज/करनाल: एथलैटिक्स हरियाणा द्वारा आयोजित 14वीं सीनियर हरियाणा एथलैटिक्स चैम्पियनशिप की 5000 मीटर रेस में हिसार की अनिता रही प्रथम वहीं हिसार के अनेक एथलीट ने विभिन्न स्पर्धाओं में अनेक पदक अर्जित किए। करनाल के कर्ण स्टेडियम में  संपन्न हुए दो दिवसीय इस चैम्पियनशिप में प्रदेशभर से करीब 700 एथलीट ने अपनी अपनी कौशल का प्रदर्शन किया। इस चैंपियनशिप के क्वालीफाई खिलाड़ी 27 से 30 जून तक पंचकूला में होने वाली 63वीं नैशनल इंटर स्टेट सीनियर एथलैटिक्स चैम्पियनशिप में हरियाणा का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस मौके पर एथलैटिक्स फैडरेशन ऑफ इंडिया (ए. एफ. आई.के संयुक्त सचिव राजकुमार मिटान, एथलैटिक्स हरियाणा के उप प्रधान राजीव खत्री, कुलदीप अहलावत सीनियर जॉइंट सैक्रेटरी एथलैटिक्स हरियाणा, कोषाध्यक्ष जसवंत, जितेंद्र बांगड़, यशपाल चोपड़ा, धर्मबीर सिंह, बीरबल दूहन, सतीश पंघाल आदि मौजूद रहे।


प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे
एथलैटिक्स हरियाणा के महासचिव प्रदीप मलिक व मीडिया को-ऑर्डिनेटर राजू कनोह ने आज यहां बताया कि बताया कि लडक़ों की 100 मीटर में प्रथम गोविंद (करनाल), द्वितीय अर्जित (सोनीपत), तृतीय शिवम (चरखी दादरी) रहा। 200 मीटर में प्रथम मोहित (सोनीपत),  द्वितीय अतुल (करनाल), तृतीय अंकुर (सोनीपत) रहा। 400 मीटर में प्रथम विक्रांत पांचाल, द्वितीय मोहित (सोनीपत), तृतीय शिवम अतुल (करनाल), 800 मीटर में प्रथम सत्यदेव (फरीदाबाद), द्वितीय मंजीत (हिसार), तृतीय जतिन (झज्जर), 15 00 मीटर में गौरव (फरीदाबाद), द्वितीय विकास (भिवानी),  तृतीय नरेंद्र सिंह (भिवानी), 110 मीटर हर्डल में विक्रम (भिवानी) प्रथम, पियूष (भिवानी) द्वितीय, सोनू (हिसार) तृतीय, लम्बी कूद में प्रथम मोहमद (फरीदाबाद), द्वितीय अविनाश (रेवाड़ी) तृतीय भूपेंद्र (हिसार), डिस्कस थ्रो में प्रथम अजय (भिवानी) , द्वितीय अभिमन्यु (जींद), तृतीय अमित (झज्जर), शॉटपुट में प्रथम आशीष (भिवानी), द्वितीय चेतन (फरीदाबाद), तृतीय आशीष (भिवानी) रहा।



लड़कियों के परिणाम 
लड़कियों की 100 मीटर में प्रथम हिमाश्री (झज्जर), अंशु (सोनीपत) द्वितीय, तृतीय शुभम (जींद), 200 मीटर प्रथम नैंसी (झज्जर), द्वितीय हिमाश्री (झज्जर), तृतीय सीमा (जींद), 400 मीटर दीपांशी (रोहतक) प्रथम, किरण (सोनीपत) द्वितीय, शिवानी (रोहतक) तृतीय, 800 मीटर में  ज्योति (रोहतक), प्रथम पूजा (रोहतक) द्वितीय, साक्षी (रेवाडी) तृतीय, 5000 मीटर में अनीता (हिसार) प्रथम, कविता (हिसार) द्वितीय मधु (जींद) तृतीय रही। 3000 मीटर स्टीपल चेस में प्रथम छोटी (हिसार), द्वितीय विजेता (करनाल), अंजू (भिवानी) तृतीय रही। हाई जंप में पूजा (फतेहाबाद) प्रथम, प्राची (सोनीपत) द्वितीय, किरण (रोहतक) तृतीय, डिस्कस थ्रो में सीमा (भिवानी) प्रथम, सुनीता (भिवानी) द्वितीय, गरिमा (झज्जर) तृतीय, शॉटपुट में रेखा (जींद) प्रथम, शिक्षा (दादरी) द्वितीय, तमना (झज्जर) तृतीय रहे।

Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading