Narwana Jind News : धमतान साहिब से अवैध पिस्तौल सहित दो काबू,

0 minutes, 3 seconds Read

Narwana Jind News : Two accused with illegal weapons arrested

Jind Haryana News : जींद जिले के नरवाना क्षेत्र के गांव धमतान साहिब के पास से दो आरोपितों को पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान अवैध पिस्तौल सहित काबू करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए युवकों की पहचान दीपक उर्फ दीपी वासी नंगली थाना सदर टोहाना जिला फतेहाबाद तथा रामदिया उर्फ नितिन वासी नंगली थाना सदर टोहाना जिला फतेहाबाद के रुप में हुई है।

जानकारी देते हुए चौकी इंचार्ज जसबीर सिंह ने बताया कि उनकी टीम भुलण मोड रसीदां रोड, धमतान साहिब पर नाकाबंदी की हुई थी। उसी दौरान गांव धमतान साहिब की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर दो नौजवान लड़के आते हुए दिखाई दिए। नजदीक पहुंचते ही अचानक पुलिस को देखकर मोटर साईकिल को वापिस मोडने लगे तो हडबडाहट में मोटरसाइकिल बंद हो गया। 

उनके हाव-भाव देखकर पुलिस टीम को शक हो गया और  शक के आधार पर साथी कर्मचारियों की मदद से दोनों नौजवान लड़कों को काबू करके आरोपी दीपक की तलाशी लेने पर एक नाजायज पिस्तौल 315 बोर व रामदिया उर्फ नितिन की तलाशी लेने पर एक कारतुस जिन्दा 315 बोर बरामद हुआ। दोनों आरोपी पिस्तोल व कारतूस बारे लाइसेंस व परमिट पेश नहीं कर सके।

आरोपियों के खिलाफ थाना गढी में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार किया गया है। जिन्हे अदालत में पेश करके एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। जिस दौरान आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएगी।

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News - हरियाणा आज के ताजा समाचार

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News - हरियाणा आज के ताजा समाचार

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading