Verification: b1e7fd82dbe5d790

Narnaund News : मदनहेड़ी में ट्रैक्टर चालक पर हमला, हिसार रैफर

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
Narnaund News : मदनहेड़ी में ट्रैक्टर चालक पर हमला, हिसार रैफर
---Advertisement---

attack on tractor driver in Madanheri

मदनहेड़ी में तूड़ी की ट्राली की साइड पशुओं को लगने पर हमला

Narnaund News : हिसार जिले के गांव मदनहेड़ी में तूड़ी का ट्रैक्टर लेकर जा रहे एक युवक पर गांव के ही युवक ने बिंडों से हमला कर उसका हाथ तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल को हिसार रैफर कर दिया। जिसके हाथ का ऑपरेशन हांसी के एक निजी अस्पताल में करवाया गया है। बास थाना पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

बास थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव मदनहेड़ी निवासी मनोज ने बताया कि वो 12 वीं कक्षा तक पढ़ा लिखा है और अविवाहित है। वो खेती बाड़ी का काम करता है और अब गेहूं की फसल की कटाई के सीजन में तूड़ी के ट्रैक्टर पर लगा हुआ है। वो 17 अप्रैल को तूड़ी की ट्राली लेकर रमेश के घर जा रहा था कि रास्ते में गांव का ही दिनेश अपने पशुओं को लेकर जाता हुआ मिला। वो अच्छी तरह से उसके पशुओं से बचाते हुए अपने ट्रैक्टर-ट्राली को निकालकर उसे क्रास कर गया।

मनोज ने बताया कि उसके बाद उसने कई चक्कर किए और बाद में वो गांव मदनहेड़ी के लीलू के घर तूड़ी का चक्कर लेकर जा रहा था तो दिनेश अपने मकान के सामने कस्सी का बिण्डा लिए हुए खड़ा था और उसके ट्रैक्टर पर चढक़र हमला कर दिया। जिससे उसका ट्रैक्टर रूक गया और दिनेश उस पर वार करता रहा। वो बड़ी मुश्कील से अपनी जान बचाकर अपने घर पहुंचा।

मनोज ने बताया कि घर पहुंचते ही उसने ट्रैक्टर के मालिक गोरा को फोन कर उस पर हुए हमले की सूचना दी और बताया कि दिनेश से झगड़ा होने की वजह से ट्रैक्टर दिनेश के मकान के सामने ही गली में खड़ा है और उसे चोट लग गई है। मनोज ने बताया कि दिनेश का आरोप है कि जब वो तूड़ी की ट्राली लेकर रमेश के घर जा रहा था तो उसकी ट्राली की साइड उसकी भैंस को लगी है। उसके बाद उसका भाई उसे उपचार के लिए नारनौंद के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचा। जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे हिसार रैफर कर दिया।

मनोज ने बताया कि वो हिसार के अस्पताल पहुंचा तो सही उपचार ना मिलने के कारण उसके परिजनों ने उसे हांसी के गर्ग अस्पताल हांसी में भर्ती करवा दिया। जहां पर उसका हाथ टूटा हुआ बताया और उसका ऑपरेशन किया गया। इसकी सूचना मिलते ही बास थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मनोज की शिकायत पर दिनेश के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कारवाई शुरू कर दी।

Leave a Comment