Site icon KPS Haryana News – हरियाणा आज के ताजा समाचार

मंत्री रणबीर गंगवा की चेतावनी : सरकारी कार्य में गुणवत्ता से नहीं होगा समझौता, लापरवाही पर सख्त होगी कार्रवाई

Img 20250316 wa0012.jpg

Minister Ranbir Gangwa warning: will be no compromise on quality in government work, strict action will be taken on negligence

निकाय चुनाव में जनता ने जताया ट्रिपल इंजन सरकार में विश्वास

Haryana News Today:

हरियाणा के लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा है कि सरकारी कार्य में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता बनाए रखें। यदि किसी स्तर पर सड़क निर्माण या अन्य कार्यों में लापरवाही पाई गई तो न केवल अधिकारियों पर कार्रवाई होगी बल्कि संबंधित एजेंसी पर भी कार्रवाई निश्चित है।

कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा रविवार को भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि समय-समय पर निर्माण कार्यों की चेकिंग होती है ताकि जनता के पैसे का सही जगह व सही समय पर सदुपयोग करवाया जा सके। उन्होंने हिसार की आटो मार्केट की सीवरेज व्यवस्था के बारे में पूछे एक सवाल के जवाब में कहा कि यह मामला ध्यान में आते ही अधिकारियों को सीवरेज व्यवस्था दुरुस्त करवाने के निर्देश दे दिए गए हैं। केवल आटो मार्केट या हिसार ही नहीं बल्कि हर जगह की सीवरेज व सड़क व्यवस्था को उत्तम क्वालिटी के साथ सही करने के निर्देश दे दिए गए हैं।

कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि हिसार नगर निगम चुनाव में भाजपा उम्मीदवार प्रवीण पोपली लगभग 65 हजार मतों से चुनाव जीते हैं, जो ऐतिहासिक जीत है। इसके अलावा 20 में 17 पार्षद भी भाजपा के जीते हैं, जो एक रिकॉर्ड है। उन्होंने कहा कि यह सब केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों तथा भाजपा के प्रति जनता के विश्वास का परिणाम है।

भाजपा कार्यालय में नवनिर्वाचित मेयर व पार्षदों का अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा ने संबोधित करते हुए कहा कि मेयर व पार्षदों की जीत के साथ ही उनकी जिम्मेवारी व जवाबदेही बढ़ गई है। सभी का प्रयास होना चाहिए कि सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों पर चलते हुए जनता की आशाओं के अनुरूप काम करते हुए शहर में विकास को नई गति प्रदान करें। 

पूर्व मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि मेयर व पार्षद बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि मेयर व जीते हुए पार्षदों के अलावा चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की शहर के प्रति जवाबदेही है। सभी मिलकर शहर के विकास कार्यों को पूरा करवाएं, नई योजनाएं लाएं और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें।

नवनिर्वाचित मेयर प्रवीण पोपली ने इस अवसर पर कहा कि पार्टी ने उन्हें उम्मीदवार बनाकर तथा जनता ने जीत दिलाकर जो भरोसा जताया है, उस पर वे खरा उतरने का प्रयास करेंगे। वे सदैव जनता की समस्याओं को दूर करने व विकास कार्यों को गति देने का प्रयास करेंगे। 

भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक सैनी ने कहा है कि निकाय चुनाव में जीत पारदर्शी प्रशासन तथा सरकार के प्रति जनता के विश्वास का परिणाम है। उन्होंने कहा कि हाल ही में हुए निकाय चुनाव में जनता ने भाजपा पर भरोसा जताकर ट्रिपल इंजन की सरकार बनाई है। अब ट्रिपल इंजन की सरकार केंद्र से लेकर शहरों तक विकास की झड़ी लगा देगी। 

इस अवसर पर जिला परिषद चेयरमैन सोनू डाटा, नगर निगम नवनिर्वाचित मेयर प्रवीण पोपली, भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक सैनी, पूर्व चेयरमैन सतबीर सिंह वर्मा, पूर्व मंत्री अनूप धानक, भाजपा नेता श्रीनिवास गोयल, जगदीश चौपड़ा, आशीष जोशी व संजीव रेवड़ी, भाजपा मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा, विक्रम कासनिया, महेन्द्र सिंह पानू सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

Share this content:

Exit mobile version