मेरी फसल-मेरा ब्यौरा अपडेट्स : निकल कर आई बड़ी खबर,

Screenshot 2025 0228 084314.png

  Meri fasal Mera byora update

अब तक महज 2.16 लाख एकड़ भूमि का हुआ फसल पंजीकरण

रबी सीजन की फसलें अपने अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। महीने भर के अंदर रबी सीजन की फसलों की खरीद प्रक्रिया भी सरकार की तरफ से शुरू कर दी जाएगी। इसके बावजूद इसके अब तक मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल (Meri fasal Mera byora update ) पर फसलों का पंजीकरण काफी कम क्षेत्र का ही हो पाया है। जिसका अदांजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अब तक करीब 2 लाख 16 हजार एकड़ भूमि में उगी फसलों का ही किसानों द्वारा पंजीकरण करवाया गया है। ऐसे में कृषि विभाग द्वारा पंजीकरण के लिए किसानों को फिर से जागरूक करने का अभियान शुरू किया गया है।

गौरतलब है कि सरकारी की कृषि संबंधित विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए किसानों के लिए मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर फसल पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। यहां तक की सरकारी खरीद प्रक्रिया के तहत सिर्फ उन्हीं किसानों की फसलों को खरीदा जाता है, जिन्होंने मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर फसल पंजीकरण करवाया होता है।

अक्तूबर-नवम्बर माह में शुरू होने

वाले रबी सीजन के लिए फसल पंजीकरण की अंतिम तारीख विभाग की तरफ से 31 जनवरी निर्धारित की गई थी। परंतु इस दौरान काफी कम पंजीकरण होने के कारण पोर्टल को अभी तक ओपन रखा गया है।

screenshot_2025_0310_1126233513630405893846101 मेरी फसल-मेरा ब्यौरा अपडेट्स : निकल कर आई बड़ी खबर,
गुमशुदा की तलाश

फसल पंजीकरण करवाने में सबसे आगे गोहाना के किसान

मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर जिले में अब तक 2 लाख 16 हजार भूमि की फसल का पंजीकरण किसानों द्वारा किया गया है, जिसके अंतर्गत गन्नौर ब्लाक में जहां किसानों ने 33401 एकड़ भूमि का पंजीकरण करवाया है। वहीं गोहाना के किसानों ने सबसे अधिक 78 हजार एकड़ से भूमि में फसल पंजीकरण करवाया है। खानपुर ब्लाक में किसानों ने करीब 22 हजार एकड़ भूमि में उगी फसल का पंजीकरण करवाया है।

इसी तरह से खरखौदा ब्लाक की बात करें तो खरखौदा के किसानों ने करीब 27 हजार एकड़ भूमि में उगी फसल का पंजीकरण करवाया है। राई ब्लाक में यह आंकड़ा करीब 8800 एकड़ भूमि का है। सोनीपत ब्लाक में किसानों ने करीब 46 हजार एकड़ भूमि का पंजीकरण किया है। जोकि अपेक्षाकृत काफी कम है। सोनीपत जिले में 4 लाख एकड़ से अधिक भूमि में खेती होती है।

कृषि विभाग ब्लाक स्तर पर चलाएगा जागरूकता अभियान

सोनीपत कृषि विभाग ने मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर फसल पंजीकरण का 100 प्रतिशत लक्ष्य निर्धारित किया है। लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सोनीपत कृषि उपनिदेशक ने ब्लाक स्तर पर अधिकारियों और कर्मचारियों को जागरूकता अभियान शुरू करने के निर्देश जारी किए हैं। कृषि विभाग कार्यालय में हैल्प डैस्क भी स्थापित किया गया है।

किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए कैंप आयोजित करने की रूपरेखा भी तैयार की गई है। कृषि विभाग द्वारा आयोजित की जा रही किसान गोष्ठियों में भी फसल पंजीकरण के लिए जागरूक किया जा रहा है।

सोनीपत जिले में फसल पंजीकरण के लिए मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल अब भी ओपन है। किसानों का आह्वान किया गया है कि वे जल्द से जल्द फसल पंजीकरण करें, ताकि उन्हें कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके और फसल बिक्री के दौरान किसी प्रकार की दिक्कत न झेलनी पड़े। ब्लाक स्तर के अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं।

-डॉ. पवन शर्मा, कृषि उपनिदेशक, सोनीपत

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment