Married woman missing from a village near Narnaund
मायके से विवाहिता बेटी सहित लापता
हिसार जिले में महिलाओं के लापता होने के मामले शांत होने का नाम नहीं ले रहा और आए दिन इस तरह के कई-कई मामले सामने आ रहे हैं। कुंवारी लड़कियां ही नहीं बल्कि शादीशुदा महिलाएं भी अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो रही है। हाल ही में नारनौंद नजदीकी गांव भैणी अमीरपुर में अपने मायके आई विवाहिता अपनी बेटी सहित लापता हो गई। नारनौंद थाना पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर उसकी बेटी और डेढ़ साल की नाती की गुमशुदगी का मामला दर्ज करके तलाश शुरू कर दी है।
नारनौंद थाना पुलिस को दी शिकायत में भैणी अमीरपुर निवासी व्यक्ति ने बताया कि उसकी लड़की की शादी गांव बास में की हुई है। शादी के बाद उसकी बेटी ने एक लड़की को जन्म दिया, जिसकी उम्र करीब डेढ़ वर्ष है। करीब 1 महीने से उसकी बेटी और नाती उनसे मिलने के लिए उसके घर पर आई हुई थी। 24 दिसंबर के दोपहर करीब 12 उसकी बेटी अपनी डेढ़ साल की बेटी को लेकर बिना बताए घर से कहीं चली गई।
पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि पहले तो उन्होंने सोचा कि कहीं आस पड़ोस में गई होगी लेकिन जब वह काफी देर तक वापस घर नहीं पहुंची तो उन्होंने उसकी तलाश की लेकिन उसका कहीं से कोई सुराग नहीं लगा। उसके बाद उन्होंने अपनी तमाम रिश्तेदारियों को जान पहचान की जगह पर भी अपनी बेटी और नाती की तलाश की। परंतु उन दोनों के बारे में कहीं से कोई जानकारी नहीं मिल पाई। नारनौंद थाना पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर मामला दर्ज करके तलाश शुरू कर दी है।
नहीं रहे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, देर रात एम्स में ली अंतिम सांस,
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.