भड़काऊ वीडियो चलाकर फंस गए कई यू टयूबर, हिसार में बछड़े का सिर काटने का मामला

0 minutes, 6 seconds Read

Many YouTubers got into trouble for running inflammatory videos, case of beheading calf in Hisar


शिकायतकर्ता की शिकायत पर एफआईआर होने के बाद पुलिस ने शुरू की जांच

Hisar News Today : हिसार शहर में विधानसभा चुनाव से पहले बछड़े का कटा हुआ सिर मिलने के मामले में नया मोड़ आ गया है। उस वक्त बछड़े का सिर मिलने पर बलि दिए जाने के मामले ने तूल पकड़ा लिया है। इसको लेकर कुछ लोगों ने बयानबाजी शुरू कर दी। अपने विवर बढ़ाने के चक्कर में कुछ यूट्यूब ब्रो ने अपने चैनलों पर इस मामले को पूरा तूल दिया था लेकिन अब पुलिस ने ऐसी भड़काऊ वीडियो चलने वाले यूट्यूबरों के खिलाफ मामला दर्ज करके जान शुरू कर दी है।


इस दौरान कुछ यू टयूबरों ने अपने चैनलों पर इस मामले को दिखाना शुरू कर दिया। जिस पर पुलिस को शिकायत देने वाले लोगों ने भडक़ाऊ बयानबाजी करने और माहौल खराब करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी। इस शिकायत पर एफआईआर दर्ज होने का खुलासा तीन महीने बाद उस समय हुआ जब पुलिस ने इस शिकायत पर जांच का हवाला देते हुए शिकायतकर्ताओं के बयान लेने शुरू किए।

फिलहाल इस मामले में शिकायतकर्ता प्रशांत, राजीव व अन्य कई के बयान हो चुके हैं। इन बयानों के दौरान शहर के कई यू टयूबरों पर भी इस भड़काऊ बयानबाजी की वीडियो जारी करने के आरोप लगाए गए हैं। इस मामले में पुलिस ने अब एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने शिकायतकर्ता को भी एफआईआर की कॉपी मुहैया करवाई है। इस मामले में शिव नगर के रहने प्रशांत नाम के व्यक्ति ने बीती 7 सितंबर 2024 को सिटी थाने में शिकायत दी थी।

शिकायत में प्रशांत ने आरोप लगाया था कि हिसार में यू-ट्यूबर विपिन खुराना, बजरंग दल के पूर्व नेता कपिल वत्स और सुरेंद्र सोनी नाम के व्यक्ति ने हिसार के पड़ाव चौक पर मुस्लिम समुदाय के खिलाफ बिना किसी जांच और बिना सबूत के नफरत भरी बातें कही हैं। इनकी बातें सुनकर ऐसा लगा जैसे यह दंगा भड़काना चाहते हैं।

पुलिस ने 3 महीने बाद इस केस में कार्रवाई करते हुए पीड़ित पक्ष के बयान लिए हैं और सबूत मांगें हैं। पुलिस 4 लोगों के खिलाफ धारा 196 (1), 299 और 3(5) के तहत केस दर्ज किया है। शिकायतकर्ता ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि हम बस स्टैंड के पास जिंदल पार्क घूमने आते हैं। यहां हमने एक साथी के मोबाइल में वीडियो देखी।। इस वीडियो में कुछ लोग हिसार के पड़ाव चौक पर मुस्लिम समुदाय के खिलाफ बयानबाजी कर रहे थे। उनके पास बयानों के आधार पर कोई सबूत नहीं थे।


दरअसल, हिसार के पड़ाव चौक के पास पीपल के पेड़ के नीचे गाय के बछड़े का सिर मिला था। व्यापारियों और हिंदू संगठनों का आरोप था कि गाय के बछड़े की बलि दी गई। सुबह जैसे ही आसपास के दुकानदारों को इस बारे में पता लगा रोष स्वरूप इकट्ठा हो गए और मामले की सूचना पुलिस को दी। पड़ाव चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी थी। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।

 

 

हिसार में युवक की हत्या, ईंट पत्थरों से कुचला चेहरा

हांसी हिसार हाइवे पर लगाया जाम 

जींद में बड़े भाई ने छोटे भाई का किया मर्डर, बाइक की चाबी को लेकर हुआ था झगड़ा ,

 

 

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News - हरियाणा आज के ताजा समाचार

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

0 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News - हरियाणा आज के ताजा समाचार

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading