loving couple committed suicide in Charkhi Dadri Haryana
Haryana News : हरियाणा के चरखी दादरी के बाढ़ड़ा में रविवार की रात को एक युवक और महिला की प्रेम प्रसंग के चलते अज्ञात परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक भिवानी जिले का रहने वाला है और महिला दो बच्चों की मां बताई जा रही है। युवक का शव महिला की रसोई में मिला, वहीं महिला का शव मकान की छत पर। इसकी सूचना मिलते हैं पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस हत्या और सुसाइड दोनों ही मामले से जांच करने में लगी हुई है फिलहाल मामला सुसाइड का लग रहा है।
रविवार की सुबह डायल 112 पुलिस टीम को सूचना मिली कि चरखी दादरी के बाढ़ड़ा मैं एक युवक और महिला ने जहर निकाल लिया है। डायल 112 पुलिस टीम तुरंत ही मौके पर पहुंची और मामले की जांच पुलिस थाने को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि युवक का शव रसोई घर में पड़ा हुआ है, जबकि महिला का शव मकान की छत पर मिला। पुलिस को महिला के पति संदीप ने बताया कि उसकी शादी सान 2016 में उत्तर प्रदेश के बांदा की रहने वाली शांति के साथ हुई थी और उसके दो बच्चे भी हैं। संदीप ने बताया कि रात को खाना खाने के बाद वह सब सो गए थे लेकिन सुबह जब उठा तो उसके कमरे के बाहर की कुंडी लगी हुई थी और उसके मां ने दरवाजा खोलकर पूरे मामले की जानकारी दी।
संदीप ने बताया कि वह ट्रक ड्राइवर करता है और जब वह बाहर होता है तो घर पर यह युवक आता था और उसकी पत्नी और युवक उसके बुजुर्ग माता-पिता को खाने में नींद की गोलियां दे देते थे। इस बात का खुलासा तब हुआ जब एक दिन उसकी मां की तबीयत खराब हो गई और वह उसे दिखाने के लिए डॉक्टर के पास ले गए तो डॉक्टर ने बताया कि उसकी मां ने नींद की गोलियां खाई हुई है। लेकिन जब उसने अपनी मां से नींद की गोलियों के बारे में पूछा तो उसने कहा कि उसने तो आज तक कोई भी नींद की गोली नहीं दी है तो उसे शक होने लगा। उसके पिता पहले से ही बीमार रहते थे और अब उसकी मां भी बीमार है ऐसे में वह घर पर ही था लेकिन युवक रात को कब उसके घर में आया और कब उसकी पत्नी बिस्तर से उठकर बाहर गई इसका उसे कोई पता ही नहीं।
पुलिस ने मामले की सूचना फॉरेंसिक टीम को दी तो फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामले की घटा से जांच करने में जुट गई। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घर के रसोई घर सहित अन्य कमरों की भी घंटा से जांच की और सबूत इकट्ठा करने की कोशिश की। इसके अलावा पुलिस टीम ने पशुओं को बांधने वाली जगह सहित पशुओं के चारे वाली जगह की भी बारीकी से जांच की। पुलिस ने दोनों के शो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं इस मामले की जानकारी मृतक युवक के परिजनों को दी। मृतक युवक भिवानी का रहने वाला दीपक बताया जा रहा है।
मृतक दीपक चरखी दादरी के एक रसगुल्ला प्लांट में नौकरी करता था और वह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था और उसकी दो बहने भी हैं। इस वारदात की सूचना मिलते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई। दीपक और शांति की हत्या हुई है या उन्होंने सुसाइड किया है यह अभी जांच का विषय बना हुआ है। मामले की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी जुटाई। इस हादसे से मृतक युवक के परिजन अचंभित हैं कि आखिरकार उनके बेटे ने आत्महत्या क्यों की और उसका इस महिला के साथ क्या संबंध था इसके बारे में परिवार को कोई जानकारी नहीं। मृतक दीपक अविवाहित था।
इस संबंध में थाना प्रभारी सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि डायल 112 पुलिस टीम से उन्हें सूचना मिली थी कि एक युवक और महिला ने सुसाइड कर लिया है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत ही मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस मामले की हत्या और सुसाइड दोनों ही एंगल से जांच करने में लगी हुई है प्रारंभिक जांच में यह सुसाइड का केस लग रहा है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इसके पुष्टि हो पाएगी कि दोनों ने आत्महत्या की है या उनकी हत्या की गई है।
जींद में ट्रेन की चपेट में आने से दो की मौत,
क्या आपके बच्चे प्राइवेट स्कूल में पढ़ते हैं, अगर हां तो यह खबर जरूर पढ़ें,
डेरे के महंत से मांगी 20 लाख की रंगदारी, नहीं देने पर धमकी,
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News - हरियाणा ताजा समाचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.