Verification: b1e7fd82dbe5d790

Latest News Hisar : हांसी में चला पीला पंजा, घरों के बाहर किए अतिक्रमण पर कार्रवाई

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Latest News Hisar: Yellow paw in action in Hansi, action taken against encroachment outside houses

गली में किए गए अतिक्रमण को नगर परिषद की टीम ने तोड़ा

Latest News Hansi : हांसी की रूप नगर कॉलोनी के समीप घरों के बाहर बने चबूतरों को नगर परिषद की टीम ने Yellow paw in action लेकर ‌ध्वस्त कर दिया। सीएम विंडो के जरिए टीम को शिकायत मिली थी, जिसके आधार पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया। जानकारी के अनुसार एसडीओ जयवीर सिंह ने बताया कि उनको सीएम विंडो के जरिए शिकायत मिली थी कि रूप नगर कॉलोनी के समीप जितेंद्र सिहाग वाली गली में लोगों ने अपने घरों के बाहर बड़े-बड़े चबूतरे बनाकर गली पर कब्ज़ा किया हुआ है।

घरों के बाहर चबूतरे बना देने से गली में ना तो व्हीकल खड़ा करने की जगह रहती है और ना ही आने-जाने के लिए सडक़ बचती है। जिससे तंग आकर उसी गली के निवासी एडवोकेट जितेंद्र सिहाग ने सीएम विंडो लगाई और इसी बीच यह शिकायत नगर परिषद की टीम को मिली। नगर परिषद ने एक टीम गठित कर घरों के बाहर बने चबूतरों को आज तोडऩे का काम किया। शिकायतकर्ता जितेंद्र सिहाग ने बताया कि उसकी गली में सभी लोगों ने अपने घरों के बाहर चबूतरे बनाकर गली के 4 से 5 फीट जगह पर कब्ज़ा कर लिया है। जिससे लोगों को गली में आने-जाने और व्हीकल खड़ा करने में बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

नगर परिषद की टीम बुधवार को जितेंद्र सिहाग की गली में भारी पुलिस बल और जेसीबी के साथ पहुंची और गली में घरों के बाहर बने सभी चबूतरों को तोडऩे का काम किया। इस टीम में एसडीओ विकास, सीडीओ जयवीर सिंह, आदर्श जेई व अन्य अधिकारों मौजूद थे। साथ ही पुलिस प्रशासन भी भारी संख्या में मौजूद थी। टीम ने सभी चबूतरों को तोड़ कर गली को कब्जा मुक्त करवाया।

Leave a Comment