राष्ट्रपति के प्रस्तावित दौरे को लेकर अतिरिक्त उपायुक्त ने गुजवि में तैयारियों की समीक्षा
Latest News Hisar Haryana :
महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के 10 मार्च को प्रस्तावित हिसार दौरे के मद्देनजर प्रशासन लगातार कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर रहा है। इसी कड़ी में अतिरिक्ति उपायुक्त सी. जयाश्रद्धा ने गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में कार्यक्रम के आयोजन को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान विश्वविद्यालय के प्रोक्टर संदीप राणा, रजिस्ट्रार विजय सिंह सहित विश्वविद्यालय के कई अधिकारी मौजूद थे।
अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयाश्रद्धा ने विश्वविद्यालय में स्थित चौधरी रणबीर सिंह ऑडिटोरियम के अलावा उन तमाम जगहों का निरीक्षण किया, जहां पर राष्ट्रपति का आगमन होना है। इस दौरान उन्होंने गुजवि के प्रबंधन समिति के सदस्यों से अलग अलग पहलुओं पर चर्चा करते हुए कहा कि कार्यक्रम के मद्देनजर तमाम तैयारियां समय रहते पूरी कर ली जाएं। उन्होंने इस दौरान यह भी जानकारी ली कि कार्यक्रम के दौरान जिन विद्यार्थियों को मेडल तथा डिग्रियां प्रदान की जाएगी, उनके बैठने इत्यादि की व्यवस्था क्या रहेगी। इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के प्रस्तावित कार्यक्रम के दिन निर्बाध बिजली सप्लाई, पूरी लाइटिंग, सुरक्षा व्यवस्था तथा अन्य जरूरी तैयारियों के साथ साथ वीवीआईपी गेस्ट रूम तथा वीवीआईपी को लाने तथा ले जाने की हुई व्यवस्था बारे भी चर्चा की। जिस पर गुजवि के अधिकारियों ने कहा कि कार्यक्रम को लेकर अलग अलग कमेटियां बनाते हुए जिम्मेवारियां सुनिश्चित की गई हैं, समय रहते सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाएगी।

प्लानिंग : पीने के पानी की किल्लत ना हो उपायुक्त ने किया रिव्यू, दिये निर्देश
Aaj Tak Hisar News :
आने वाले गर्मी के मौसम को देखते हुए जिला प्रशासन ने पेयजल सप्लाई को लेकर एक्शन प्लान तैयार किया है। इसे लेकर खुद उपायुक्त अनीश यादव जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग तथा सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारियों की बैठक लेते हुए रिव्यू किया है तथा इस संबंध में विशेष दिशा निर्देश दिए है। लघु सचिवालय स्थित बैठक कक्ष में उपस्थित दोनों विभागों के अधिकारियों को उपायुक्त द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि जिला में किसी भी इलाके में पेयजल सप्लाई की दिक्कत ना हो। शहरी एरिया की बात हो या फिर ग्रामीण इलाके की, दोनों क्षेत्रों में पेयजल सप्लाई के लिए पूरी प्लानिंग अभी से हो जानी चाहिए।

जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग तथा सिंचाई विभाग के अधिकारियों की ली बैठक
बैठक के दौरान उपायुक्त अनीश यादव के समक्ष दोनों विभागों के अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि गर्मी के सीजन में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि गर्मी के मौसम में पेयजल सप्लाई में किसी तरह की कमीं ना रहे, इसके अलावा डिमांड के अनुसार स्टॉक में पानी की व्यवस्था भी की जाएं। साथ ही जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी किल्लत वाले इलाकों पर तुरंत रिपोर्ट तैयार करें और यह सुनिश्चित करें कि वहां पर गर्मी में पानी की आपूर्ति कैसे हो।
डिमांड को लेकर भी हुआ रिव्यू
बैठक के दौरान जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग तथा सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने इस दौरान उपायुक्त अनीश यादव के समक्ष हिसार जिला में पानी की डिमांड को लेकर ब्यौरा पेश किया। बैठक में मौजूद जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के एसई आरके शर्मा, एक्सईन संजीव, बलकार रेड्डू, शशि कांत ने बताया कि क्षेत्र में 70 क्यूसेक पानी की आपूर्ति चाहिए। जिस पर उपायुक्त अनीश यादव के समक्ष सिंचाई विभाग के अधिकारी एक्सईन आनंद, संदीप माथुर, शक्ति वीर ने कहा कि पूरी मात्रा में पानी की उपलब्धता रहेगी। सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने उपायुक्त अनीश यादव के समक्ष बताया कि हिसार में बालसमंद ब्रांच तथा राणा डिस्ट्रीब्यूटरी से अलग अलग जलघर में पानी पहुंचता हैं, आमजन को पेयजल की किल्लत ना हो इसे लेकर दोनों विभाग उपायुक्त के निर्देशानुसार सामंजस्य बनाकर कार्य कर रहे है।
जब नहर बंदी आती है तक के लिए भी निर्देश
बैठक के दौरान मुख्य रूप से नहर बंदी के दौरान होने वाली पानी की किल्लत से निपटने के इंतजामों पर फोकस करने के उपायुक्त अनीश यादव ने निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आमजन को स्वच्छ तथा शुद्ध पेयजल हर घर में पहुंचे, इसके लिए विशेष रूप से प्लानिंग की जाएं। उपायुक्त अनीश यादव के समक्ष अप्रैल महीने में होने वाली नहरी बंदी को लेकर भी चर्चा हुई, जिस पर उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि इस महीने में पानी की डिमांड ज्यादा भी रहती है, साथ ही नहरी बंदी के कारण भी पानी की शॉर्टेज जैसी दिक्कतें आ जाती है। ऐसे में इस पर फोकस करते हुए व्यापक इंतजाम रखे जाएं। जिस पर जलापूर्ति विभाग के अधिकारियों ने कहा कि उसके मद्देनजर प्लानिंग हो गई है।
उपायुक्त के निर्देश जल्द हो समस्या का हल
पेयजल सप्लाई दुरुस्त रहे, इसके मद्देनजर उपायुक्त अनीश यादव ने दोनों विभागों के अधिकारियों को खास निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि अगर मोटर खराबी, लाइन लीकेज जैसी दिक्कतों की शिकायत आती हैं, तो उनका समाधान समय रहते किया जाएं। इसके साथ ही उन्होंने ग्रामीण और शहरी इलाकों में बने वाटर टैंकों की स्थिति की भी समीक्षा की। उन्होंने रिपेयरिंग और मेंटेनेंस के कार्य को लेकर भी रिपोर्ट देखी तथा क्षेत्र में किस टैंक से कितने एरिया में सप्लाई होती हैं, इसका डेटा भी अधिकारियों से पूछा। उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि जिन क्षेत्रों में गर्मी के मौसम में पानी सप्लाई का प्रेशर कम हो या अंतिम छोर तक किसी भी कारण पानी ना पहुंचे तो उनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाए, साथ ही टैंकर इत्यादि की व्यवस्था करना भी सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने कहा कि शिकायतों का त्वरित समाधान होना चाहिए।
मुख्यमंत्री राहत कोष की समीक्षा बैठक 7 मार्च को
Aaj Tak Haryana News :
मुख्यमंत्री राहत कोष की समीक्षा बारे 7 मार्च को स्थानीय लघु सचिवालय परिसर स्थित जिला सभागार में होगी।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत विभिन्न प्रकार की 25 गंभीर बीमारियों से ग्रस्त नागरिकों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि बैठक में सरल पोर्टल के माध्यम से प्राप्त आवेदन पत्रों की समीक्षा की जाएगी।
ये समाचार भी पढ़ें :
जींद में गाड़ी खड़ी करने को लेकर भिड़े दो गुट, पांच घायल,
Jind News : एकलव्य स्टेडियम जींद में युवक पर चाकू से हमला, एक काबू,
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.