Verification: b1e7fd82dbe5d790

Latest Jind News : हांसी रोड़ पर झाड़ियों में मिला नवजात बच्ची का शव, जींद अस्पताल में होगा पोस्टमार्टम

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Latest Jind News: Body of newborn girl found in bushes on Hansi Road, post-mortem will be done in Jind Hospital

Jind News Today : जींद के हांसी रोड़ पर झाड़ियों में एक नवजात बच्ची का शव मिलने से हरदम मैच गया है। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल जींद के शवगृह में रखवाया। पुलिस मृतक नवजात बच्ची के माता-पिता की तलाश करने में लगी हुई है और इसके लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है। ताकि यह पता लग जा सके की इस नवजात बच्ची को किसने जन्म दिया और यहां पर उसके शव को कपड़े में लपेट कर किसने फेंका है।

जींद पुलिस को वीरवार की शाम को एक व्यक्ति ने सूचना दी कि वह जींद के पटियाला चौंक से हांसी रोड़ की तरफ जा रहा था कि जब वह रेलवे लाइन के पास पहुंचा तो वहां पर झाड़ियां में एक कपड़े में कुछ संग्दिध बंधा हुआ नजर आया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत ही मौके पर पहुंची और जब जांच की तो पाया के कपड़े में नवजात बच्ची का शव बंधा हुआ है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आसपास के लोगों से पूछताछ की और बच्चे केशव को पोस्टमार्टम के लिए जींद के नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया। वीरवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

पुलिस उसे कलयुगी माता-पिता का पता लगाने में जुटी हुई है जिन्होंने बच्ची को जन्म तो दिया लेकिन उसे कपड़े में बांधकर झाड़ियां में फेंक दिया। पुलिस इस बात का पता लगाने में भी लगी हुई है कि या लड़के की चाहत रखने वाले किसी माता-पिता ने बच्ची किसी के पास की निशानी है या किसी ने बच्ची के जन्म पर इसे फेंका है। पुलिस इस बात का पता भी लग रही है कि बच्ची की मौत होने के बाद उसके शव को यहां पर फेंका गया है यह फेंकने के बाद बच्ची की मौत हुई है। इसके लिए पुलिस हॉस्पिटलों का रिकॉर्ड व सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ-साथ रेलवे लाइन और हांसी रोड़ के नजदीक लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज को भी खंगालने ने में लगी हुई है।

जींद रेलवे पुलिस के थाना प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि रेलवे लाइन के पास झाड़ियों में एक बच्ची का शौक पड़ा हुआ है। बच्ची का जन्म एक-दो दिन पहले ही हुआ लग रहा है। उसकी मौत के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा। बच्ची के शव को यहां पर किसने फेंका है इसके लिए पुलिस जांच करने में लगी हुई है।

Leave a Comment