कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को दिए निर्देश
दिल्ली रोड पर बालसमंद फीडर के दोनों ओर घाट के निर्माण को लेकर दिए निर्देश
छठ पूजा पर श्रद्धालुओं को पूजा करने का मिलेगा उपयुक्त स्थल
Latest Hisar News Today : हरियाणा के जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा ने सिंचाई विभाग के उच्चाधिकारियों को जिला हिसार में दिल्ली रोड पर बालसमंद फीडर के दोनों ओर घाट के निर्माण को लेकर निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बालसमंद फीडर के दोनों ओर घाट के निर्माण की तत्काल आवश्यकता है, ताकि श्रद्धालुओं को हर वर्ष छठ पूजा की पूर्व संध्या पर भगवान सूर्य की पूजा करने की सुविधा प्रदान की जा सके।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि वर्तमान में जिला हिसार में ऐसा कोई स्थान नहीं है, जहां छठ पूजा पर श्रद्घालुओं को ऐसी सुविधा उपलब्ध हो। इसलिए व्यापक जनहित में बालसमंद फीडर के दोनों ओर घाटों का निर्माण जल्द से जल्द किया जाना चाहिए।
गांव मुगलपुरा में जल संरक्षण को लेकर ग्राम जल एवं सीवरेज समिति की बैठक आयोजित, पानी बचाने का लिया संकल्प
Hisar ki Taaja Khabar: खण्ड उकलाना के गांव मुगलपुरा में ग्राम जल एवं सीवरेज समिति (वीडब्लूएससी) की एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता गांव की सरपंच एवं समिति की चेयरपर्सन राजपति द्वारा की गई। बैठक में जल संरक्षण को लेकर गंभीर चर्चा की गई और गांव में जल की अनावश्यक बर्बादी को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने पर बल दिया गया।
बैठक में जिला सलाहकार विनोद कुमार ने जल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पानी एक ईश्वर का दिया हुआ अनमोल उपहार है, जिसे बनाया नहीं जा सकता, केवल बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आज की आवश्यकता है कि हम पानी का प्रयोग घी की तरह समझदारी और सीमित मात्रा में आवश्यकता अनुसार करें। विनोद कुमार ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए बताया कि जल से जुड़ी किसी भी समस्या के लिए टोल फ्री नंबर 18001805678 पर संपर्क किया जा सकता है, जिस पर समस्याओं का समय पर समाधान किया जाता है। खण्ड संसाधन संयोजक प्रदीप ने कहा कि हमें बच्चों को यह सिखाना होगा कि पानी की एक-एक बूंद की कीमत क्या है, ताकि वे भी जल को बचाने की दिशा में प्रयासरत रहें।
गांव की सरपंच राजपति ने कहा कि ग्राम पंचायत इस अभियान में विभाग का पूरा सहयोग करेगी। उन्होंने बताया कि महिलाओं की टीम घर-घर जाकर लोगों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करेगी। साथ ही गांव में जल संरक्षण से संबंधित विभिन्न गतिविधियों का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें जल बचाने के विषय को प्राथमिकता दी जाएगी। सरपंच राजपति ने कहा कि इस प्रकार की बैठक हर महीने आयोजित की जाएगी, जिसमें जल संरक्षण की प्रगति पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने विश्वास जताया कि यदि स्वच्छ और संरक्षित जल की दिशा में ईमानदारी से कार्य किया गया, तो गांव की तस्वीर अवश्य बदलेगी।
बैठक में आंगनवाड़ी वर्कर सुनीता, पुनम, रोशनी, ग्रामीण कविता, बिमला, कृष्ण, सरपंच प्रतिनिधि मंगल राम, कृष्ण वर्मा सहित अन्य ग्रामीणों ने भाग लिया।
अपनी बेटी-अपना धन योजना के बकाया लाभ के लिए लाभार्थियों से दस्तावेज जमा करवाने की अपील
Hisar ke taaja samachar : प्रदेश सरकार द्वारा बेटियों के सशक्तिकरण और कल्याण के उद्देश्य से वर्ष 1994 में शुरू की गई अपनी बेटी-अपना धन योजना के तहत अब उन 2012 से 2017 के लाभार्थियों को बकाया भुगतान किया जाएगा, जो किसी कारणवश पहले इस योजना का लाभ नहीं ले सके। गौरतलब है कि इस योजना को 1999 में बंद कर दिया गया था।
यह जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी मंजू राणा ने बताया कि यह योजना राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 125वीं जयंती के अवसर पर शुरू की गई थी, जिसके अंतर्गत हरियाणा सरकार द्वारा बालिकाओं के नाम पर 2500 रुपये की धनराशि से इंदिरा विकास पत्र की खरीद की जाती थी। योजना का उद्देश्य बालिकाओं को भविष्य में आर्थिक संबल प्रदान करना था। उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि जिसके पास प्रदेश सरकार द्वारा जारी अपनी बेटी-अपना धन योजना का वैद्य सर्टिफिकेट, लाभार्थी का पहचान पत्र (आधार/वोटर आईडी), निवास प्रमाण पत्र, बैंक खाता विवरण इत्यादि दस्तावेजों सहित संबंधित महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय में संपर्क स्थापित करें।
10 मई को हिसार और हांसी न्यायिक परिसरों में लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत
Hansi Hisar News : हरियाणा राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण के दिशा-निर्देशों के तहत आगामी 10 मई को हिसार एवं हांसी स्थित न्यायिक परिसरों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी व जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव अशोक कुमार ने बताया कि लोक अदालतों के माध्यम से आमजन के लंबित मामलों का त्वरित, सुलभ और आपसी सहमति से समाधान सुनिश्चित किया जाता है। उन्होंने कहा कि जिन नागरिकों के केस न्यायालयों में लंबित हैं, वे इस अवसर का लाभ उठाकर अपने मामलों का निपटारा शांतिपूर्ण ढंग से करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि 10 मई को आयोजित होने वाली इस राष्ट्रीय लोक अदालत में वैवाहिक व पारिवारिक विवादों के साथ-साथ आपराधिक मामले, भूमि अधिग्रहण, श्रम संबंधी विवाद, बैंक ऋण वसूली, बिजली से जुड़े मसले, पेंशन, हाउस टैक्स सहित कई प्रकार के मामलों का समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।
अतिरिक्त उपायुक्त सी जयाश्रद्धा ने पोषण पखवाड़ा को लेकर अधिकारियों की ली बैठक
Hisar Breaking News : पोषण अभियान के तहत अतिरिक्त उपायुक्त सी जयाश्रद्धा की अध्यक्षता में पोषण पखवाड़ा को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपस में बेहतर समन्वय के साथ कार्य करें। पोषण केवल एक विषय नहीं, बल्कि जनस्वास्थ्य से जुड़ा एक अहम अभियान है। पोषण पखवाड़ा के सफल आयोजन से न केवल लोगों में जागरूकता बढ़ेगी, बल्कि बेहतर स्वास्थ्य की दिशा में एक ठोस कदम भी उठाया जा सकेगा।
बैठक के दौरान मंत्रालय द्वारा निर्धारित थीम के अंतर्गत जिले में पोषण संबंधित गतिविधियों के सफल आयोजन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। अतिरिक्त उपायुक्त सी जयाश्रद्धा ने बैठक के दौरान सभी विभागों को अपनी-अपनी जिम्मेवारिया सौंपी, जिनमें आयुष विभाग के डॉक्टरों द्वारा स्कूलों में बच्चों को पौष्टिक आहार और पोषक तत्वों के प्रति जागरूक करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, पंचायत विभाग पोषण के महत्व को लेकर जागरूकता अभियान चलाएगा तथा खेल विभाग महिलाओं को स्ट्रेचिंग और लिफ्टिंग जैसी शारीरिक गतिविधियों के बारे में प्रशिक्षण देगा। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी आयोजित गतिविधियों और उनके फोटो को जन आंदोलन डैशबोर्ड पर अपलोड भी करें, ताकि जनभागीदारी को सुनिश्चित किया जा सके।
बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग से जिला कार्यक्रम अधिकारी मंजू राणा, आयुष विभाग अधिकारी डॉ धर्मपाल पुनिया, खेल विभाग से पूजा ढांडा, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेंद्र सिंह, स्वास्थ्य विभाग से डॉ अनिल पंवार, महिला बाल विकास की परियोजना अधिकारी अनीता दलाल, सरिता, सुमन, कृष्णा चहल, राकेट लर्निंग से प्रोग्राम मैनेजर उदय उपस्थित रहे।
ये समाचार भी पढ़ें :
भूपेंद्र हुड्डा के गढ़ में सीएम सैनी का ऐलान,