Latest Hisar News : कोचिंग सेंटर गई छात्रा लापता

Latest Hisar News: Student who went to coaching center goes missing

घर से कोचिंग सेंटर पर फीस देने के लिए ले गई थी 30 हजार रुपए

Hisar News: हिसार जिले के अग्रोहा क्षेत्र के गांव नंगथला से एक छात्रा पढ़ने के लिए कोचिंग सेंटर गई थी और घर से कोचिंग सेंटर में फीस जमा करवाने के लिए 30 हजार रुपए लेकर गई थी कि अज्ञात परिस्थितियों में वह लापता हो गई। पीड़ित व्यक्ति का खाने की उसकी बेटी ने तभी आवाज में किसी अन्य नंबर से फोन भी किया और अपने भाई को लेने के लिए अग्रोहा चौक भी बुलाया लेकिन वह वहां नहीं पहुंच पाई। पीड़ित व्यक्ति शिकायत पर अग्रोहा थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

अग्रोहा थाना पुलिस को दी शिकायत में दी शिकायत में नंगथला निवासी एक व्यक्ति ने बताया क्यों उसकी 19 वर्षीय बेटी फतेहाबाद के पुखराज ट्रेनिंग सेंटर में पढ़ाई करती है। 16 दिसंबर को उसकी बेटी सुबह करीब 8 बजे घर से ट्रेनिंग फीस सेंटर पर फीस जमा करवाने के लिए घर से 30 हजार रुपए लेकर गई थी। पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि इसके अलावा उसकी बेटी करीब तीन तोले सोने के जेवरात पहने हुए थी। शिकायत में बताया कि उसी दिन रात को करीब 10 बजे उसके बेटे के पास उसकी बेटी ने किसी अनजान नंबर से फोन किया और घबराते हुए बताया कि उसका फोन बंद हो गया है और वह घर आ रही है वह उसे लेने के लिए बाइक पर अग्रोहा आजा।

पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि उसका बेटा बाइक लेकर अग्रोहा चौक पर चला गया और करीब डेढ़ घंटे तक वहां पर उसका इंतजार करता रहा लेकिन उसकी बेटी वहां पर नहीं आई। उसके बाद उन्होंने कोचिंग सेंटर से पता किया तो पता चला कि उसे दिन उसकी बेटी कोचिंग सेंटर पर पहुंची ही नहीं। उसके बाद उन्होंने अपने तमाम रिश्तेदारियों वर्ष के संबंधियों से भी अपनी बेटी के बारे में पता किया लेकिन उसका कहीं से कोई सुराग नहीं चला। पिछले एक सप्ताह से वह अपनी बेटी की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं लेकिन उसका अब तक कोई सुराग नहीं चला है। अग्रोहा थाना पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए गुमशुदगी का मामला दर्ज करके उसकी बेटी की तलाश शुरू कर दी है। 

ये भी पढ़ें :- 

रोहतक एमडीयू यूनिवर्सिटी में परीक्षा देने आए छात्र ने खुद को मारी गोली

हरियाणा में सर्दियों की छुट्टियों की घोषणा 

हिसार से विवाहिता लापता, एक दिन पहले आई थी मायके

सफीदों से युवती लापता, करनाल जिले के गांव के युवक पर लड़की को भगा ले जाने का लगाया आरोप

जुलाना कॉलेज में परीक्षा देने गई छात्रा लापता

 

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment