पंचतत्व में विलीन हुए गांव भिवानी रोहिल्ला के जवान सचिन रोहिल
Latest Hisar News in Hindi : Hisar जिले के गांव भिवानी रोहिल्ला के जवान सचिन रोहिल को सैन्य सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव भिवानी रोहिल्ला में अंतिम विदाई दी गई। जवान सचिन रोहिल असम के सोनितपुर जिले के भालुकपोंग में भराली नदी में एक सिविलियन को डूबने से बचाने के प्रयास में वीरगति को प्राप्त हुए थे। विधायक रणधीर पनिहार, कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा के प्रतिनिधि के तौर पर युवा भाजपा नेता संजीव गंगवा, फ्लाइट लेफ्निेंट अनुभूति भारद्वाज, जिला प्रशासन की तरफ से तहसीलदार अनिल बिढान ने शहीद सचिन रोहिल को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्वांजलि अर्पित की। विधायक रणधीर पनिहार ने कहा कि स्वर्गीय सचिन रोहिल ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है।
शहीद सचिन रोहिल के छोटे भाई सागर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सचिन भारतीय वायुसेना में 11 एयर विंग में असम के जिला तेजपुर में तैनात थे। उन्होंने बताया कि सचिन किसी सिविलियन को बचाने के लिए नदी में कूद गए थे। सागर ने बताया कि सचिन रोहिल का जन्म 23 मार्च 2002 को हुआ था। सचिन वायु सेना में एक जनवरी 2020 को भर्ती हुआ था। शहीद सचिन रोहिल अपने पीछे मां तथा भाई को छोड़ गए है। उनके पिता की एक सड़क दुर्घटना में पहले ही मृत्यु हो चुकी है। शहीद सचिन रोहिल को वायु सेना और हरियाणा पुलिस की टुकड़ी ने सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया।
अंतिम संस्कार पर तेजपुर असम के वारंट अधिकारी मुकनाराम चौधरी, वायु सेना के जूनियर वारंट अधिकारी सतीश कुमार, हरियाणा पुलिस के सब-इंस्पेक्टर नसीब खान, जिला सैनिक बोर्ड के सूबेदार सोमबीर, संतलाल, कर्ण सिंह ढाका, एच चौधरी, जिला प्रशासन की तरफ से तहसीलदार अनिल कुमार बिढान, भूप सिंह खीचड़, सरपंच बलजीत रोहिल, शमीम शर्मा, नीलम प्रभा, भारत भूषण शर्मा, नरेश नैन सहित आसपास क्षेत्र के गांवों के सरपंच, गणमान्य नागरिक, पूर्व सैनिक व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
सुपोषित ग्राम पंचायत अभियान के तहत मिजोरम टीम ने हरियाणा के आंगनवाड़ी केन्द्रों का किया निरीक्षण
Hisar Aaj Ki Taaja Khabar : पोषण अभियान के अंतर्गत सुपोषित ग्राम पंचायत अभियान की समीक्षा हेतु मिजोरम राज्य से आई चार सदस्यीय विशेष टीम ने हरियाणा के हिसार जिले का दौरा किया। इस दौरे का मुख्य उद्देश्य आंगनवाड़ी केन्द्रों की जमीनी हकीकत को समझना, बच्चों के पोषण स्तर की निगरानी और पोषण ट्रैकर ऐप के उपयोग की समीक्षा करना था। मिजोरम की इस टीम में महिला एवं बाल विकास विभाग के सर्किल अधिकारी ललथनसांगा सैलो, अकाउंटेंट वनलालछनछुआही, पोषण 2.0 से त्लांगथियांघलीमी ख्वलह्रिंग और राज्य ग्रामीण विकास व पंचायती राज विभाग से बेंजामिन वानलालरूआटा शालिम शामिल रहे।
टीम ने जिले के गांव सिसाय कालीरावण, बीड़ हिसार तथा बालक का दौरा किया। दौरे के दौरान टीम ने आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों की लंबाई और वजन का माप लेकर उसे पोषण ट्रैकर ऐप पर अपडेट किया। गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं से राशन वितरण, पोषण सेवाएं और स्थानीय समस्याओं को लेकर सीधी बातचीत भी की। टीम ने सप्लीमेंट्री न्यूट्रिशन प्रोग्राम, ग्रोथ मॉनिटरिंग और केन्द्रों की बुनियादी सुविधाओं की गहराई से जांच की। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि सभी मानक उचित रूप से पालन किए जा रहे हैं। उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा केन्द्रों में की गई बाला पेंटिंग, साफ-सफाई और रखरखाव की प्रशंसा की, जो बच्चों के लिए बेहतर शैक्षिक और पोषण वातावरण बनाने में मददगार साबित हो रही है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी मंजू राणा ने कहा कि यह दौरा न केवल राज्यों के बीच सहयोग और सीखने का एक बेहतरीन उदाहरण रहा, बल्कि यह भी दर्शाता है कि कैसे पोषण अभियान के अंतर्गत जमीनी स्तर पर की जा रही पहल बच्चों और माताओं के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में सार्थक साबित हो रही है। इस मौके पर जिले की महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी अनीता दलाल, सुशीला, सरिता, सुमन, जिला समन्वयक जिनेश, सुपरवाईजर एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रही।
नशा मुक्त जीवन-सुरक्षित भविष्य विषय पर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
Hisar News Live Updates : भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा संचालित नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जिला प्रशासन हिसार के मार्गदर्शन में नशा मुक्त जीवन-सुरक्षित भविष्य विषय पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विशेष रूप से नर्सिंग छात्राओं के लिए आयोजित किया गया था।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता नशा मुक्त भारत अभियान के मास्टर वॉलिंटियर एवं सुकून काउंसलर राहुल शर्मा ने नेशनल कॉलेज ऑफ नर्सिंग के बीएससी नर्सिंग की छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े होने के कारण नर्सिंग छात्राओं की विभिन्न प्रकार की दवाओं तक सीधी पहुंच होती है। उन्होंने नशे से संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि हमें समय रहते सतर्कता बरतनी चाहिए नहीं तो यह लत न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक और व्यावसायिक जीवन को भी गहरा नुकसान पहुंचा सकती है। इस दौरान नशीली दवाओं और इंजेक्शनों के दुरुपयोग से शरीर में होने वाले नुकसान के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में नशे से दूर रहने और एक स्वस्थ, नशा मुक्त समाज के निर्माण में योगदान देने की शपथ भी दिलाई गई।
जिला सुकून काउंसलर राहुल शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा महिला एवं बाल अपराध रोकथाम और सहायता के लिए हरियाणा हेल्थ रिसोर्स सेंटर स्थापित किया गया है, जहाँ हिंसा से पीडि़त महिला एवं बच्चों की काउंसलिंग, मेडिकल, पुलिस, कानूनी सभी सहायता पूर्ण रूप से नि:शुल्क प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि यदि कोई व्यक्ति नशा छोडऩा चाहता है, तो वह नागरिक अस्पताल में अपना इलाज करवा सकता है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।
जिला लोक संपर्क एवं जन परिवाद समिति की बैठक 21 अप्रैल को