महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के कार्यक्रम के मद्देनजर रेड जोन घोषित, धारा 163 लागू
latest Hisar Haryana News live 7 march :
जिलाधीश अनीश यादव ने महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के 10 मार्च को हिसार में प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर क्षेत्र को रेड जोन घोषित किया है। उन्होंने सुरक्षा की दृष्टि से यह फैसला लिया है। इस संबंध में उनकी तरफ से आदेश जारी किया गया है।
जिलाधीश अनीश यादव द्वारा यह निर्देश भारतीय नागरिक संहिता 2023 की धारा 163 के तहत प्रदत शक्तियों का उपयोग करते हुए दिया गया है। उन्होंने महामहिम राष्ट्रपति के कार्यक्रम स्थलों तथा उसके आसपास क्षेत्र को रेड जोन घोषित किया है। इसके साथ ही ड्रोन नियमावली-2021 के तहत रेड जोन में ग्लाइडर/ड्रोन/मानवरहित हवाई उपकरण आदि उड़ाने पर प्रतिबंध रहेगा। जिलाधीश ने जारी आदेशों में स्पष्ट किया है कि सुरक्षा के मद्देनजर ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी रहेगी। महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के कार्यक्रम स्थलों तथा उसके आसपास क्षेत्र के 1000 मीटर के दायरे में किसी भी मानव रहित वाहन (यूएवी) की उड़ान प्रतिबंधित की गई है। आदेशों की उल्लंघना करने वाले व्यक्ति के खिलाफ भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 223 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
हिसार एवं हांसी न्यायिक परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत 8 मार्च को
KPS Haryana News :
हरियाणा राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण के निर्देशानुसार 8 मार्च को हिसार एवं हांसी न्यायिक परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव अशोक कुमार ने बताया कि लोगों के लंबित मामलों का निपटारा करने के लिए समय-समय पर राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित की जा रही हैं। यदि किसी व्यक्ति का कोई प्रकरण न्यायालय में लंबित है तो वह लोक अदालत के माध्यम से उसका निस्तारण करवा सकता है। इसी कड़ी में 8 मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। लोक अदालत में वैवाहिक, पारिवारिक विवाद, आपराधिक मामले, भूमि अधिग्रहण, श्रम विवाद, बैंक रिकवरी मामले, ऊर्जा मामले, पेंशन मामले, हाउस टैक्स सहित विभिन्न प्रकार के लंबित विवादों का आपसी सहमति से समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।
अग्रसेन कॉलोनी में श्याम बाबा जागरण 8 को
जिंदल, गंगवा, गुप्ता व पोपली सहित अनेक अतिथि होंगे शामिल
Hisar News Today । घोड़ा फार्म रोड स्थित अग्रसेन कॉलोनी में 8 मार्च को श्याम बाबा का विशाल जागरण होगा। जागरण का समय सायं 4.15 बजे से प्रभु इच्छा तक रहेगा।
घोड़ा फार्म रोड मार्केट एसोसिएशन के प्रधान ने बताया कि शनिवार 8 मार्च को होने वाले इस जागरण में हिसार की विधायक सावित्री जिंदल, मंत्री रणबीर गंगवा, पूर्व मंत्री डॉ. कमल गुप्ता व भाजपा मेयर उम्मीदवार प्रवीण पोपली अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि यह जागरण न्यू श्री राधे युवा सेवा समिति मंडल की ओर से आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जागरण की तैयारियां जोरों पर चल रही है।
उकलाना, बरवाला, अग्रोहा, आदमपुर, हिसार, हांसी, नारनौंद, जींद, उचाना , नरवाना, जुलाना, पिल्लू खेड़ा मंडी, सफीदों,भिवानी, बवानी खेड़ा, तोशाम, सिवानी मंडी, रोहतक, महम, लाखन माजरा, सांपला, कलानौर सहित पूरे हरियाणा व देश विदेश की ताजा खबरें दिनभर पढ़ें फ्री में, सिर्फ KPS Haryana News एप पर
खबरों के लिए इस लाइन पर क्लिक करें।
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.