Verification: b1e7fd82dbe5d790

Latest Fatehabad News : भूना से परिजनों को सोते छोड़ युवती लापता, फतेहाबाद में सूट लेने गई दो बच्चों की मां लापता

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---
  • Latest Fatehabad News, young woman went missing from Bhuna leaving her family sleeping, two children mother who went to Fatehabad to buy suit went missing

Fatehabad News : फतेहाबाद जिले के भूना थाना क्षेत्र से एक 19 वर्षीय युवती अज्ञात परिस्थितियों में अपने ही घर से लापता हो गई। काफी तलाश करने के बावजूद भी जब युवती का कोई सुराग नहीं लगा। मैं फतेहाबाद में मायके आई एक महिला घर से सूट खरीदने मार्केट गई थी कि अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गई। फतेहाबाद पुलिस ने दोनों ही मामलों में पीड़ित परिवार की शिकायत पर मामला दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है।

भूना थाना पुलिस को दी शिकायत में एक व्यक्ति ने बताया कि वो कस्बे की एक कॉलोनी का रहने वाला है। 15 दिसंबर की रात को वह अपने परिवार के साथ खाना खाकर अपने घर में सो गया था लेकिन जब 16 दिसंबर की सुबह करीब 4 बजे उठे तो उसकी 19 वर्षीय बेटी अपनी चारपाई पर नहीं मिली। उन्होंने घर में और आसपास में अपनी बेटी की तलाश की लेकिन उसका कहीं से भी कोई सुराग नहीं लगा। दो-तीन दिन तक वह अपनी बेटी के आने का इंतजार करते रहे परंतु वह ना ही तो घर पर आई और ना ही उसके बारे में कोई जानकारी मिली। भूना थाना पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर उसकी बेटी के लापता होने का मामला दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है।

वहीं फतेहाबाद सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव चपला मोरी निवासी विक्रमजीत ने बताया कि मेरी बहन बबीता रानी (प्रेरणा) की चैन पर छोटा राजस्थान में शादी की हुई है और उसके दो बच्चे हैं। एक लड़का ओर एक लड़की है। एक महीने से बबीता अपनी ससुराल से मिलने के लिए हमारे पास गांव चपलामोरी मे आई हुई थी।

 

पीड़ित युवक ने बताया कि वो 16 दिसंबर को सुबह 11 बजे घर से बीघड गांव मे सूट लेने के लिए कह कर गई थी। उसके साथ उसका चार साल का लड़का भी साथ है। लेकिन अभी तक उसकी बहन और बांचा घर वापिस नही आए। जब उन्होंने उसके मोबाइल फोन पर फोन मिलाया तो उसका फोन भी बन्द आ रहा है। फतेहाबाद सदर थाना पुलिस ने उसकी बहन और भांजे की गुमशुदगी का मामला दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है।

Leave a Comment