KPS Haryana News : Two professional buffalo thieves caught by Hisar police
भैंस चोरी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, 4 दिन के पुलिस रिमांड पर
Hisar Theft case update : हिसार पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम ने भैंस चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए दो भैंस चोरों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस द्वारा पकड़े गए दोनों भैंस चोर पेशेवर चोर हैं। पुलिस द्वारा पकड़े गए दोनों ही भैंस चोर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपितों को अदालत में पेश कर चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। ताकि अन्य चोरी की वारदातों के बारे में भी गहनता से पूछताछ कर पर्दा उठाया जा सके।
मुख्य सिपाही विक्रांत ने बताया कि थाना सदर हिसार में गांव धांसू निवासी भाल सिंह ने 29 जनवरी की रात को उसके प्लॉट से भैंस चोरी होने के बारे में शिकायत दी थी। जिसमें उसने बताया कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसके प्लॉट से 29 जनवरी को रात को 1 भैंस और 2 कटिया चुरा कर ले गए। पुलिस ने पीड़ित पशुपालक की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए किराना, शामली उत्तर प्रदेश निवासी राशिद खान और रिजवान को गिरफ्तार किया गया है।
जांच अधिकारी विक्रांत ने बताया कि आरोपी पेशेवर पशु चोर है। पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपियों ने बरवाला क्षेत्र में भी पशु चोरी की वारदाते की है। आरोपियों से आगामी गहन पूछताछ जारी है। आरोपियों को अदालत में पेश कर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.