Photo 1741409270280.png

KPS Haryana News : जींद में एएसआई रिश्वत लेते रंग हाथों काबू, मनोहरपुर गांव में पकड़ा गया रिश्वतखोर एएसआई

0 minutes, 4 seconds Read

KPS Haryana News: ASI caught red handed taking bribe in Jind

मारपीट और लूट-खसोट करने के मामले में आरोपितों को पकड़ने की एवज में मांग रहा था रिश्वत

Jind News live : हरियाणा के जींद सदर थाने में तैनात एक एएसआई रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है। मारपीट और लूट-खसोट करने के मामले में कार्रवाई करने के नाम पर पीड़ित से रिश्वत की डिमांड कर रहा था। एसीबी की टीम ने शुक्रवार की देर रात एएसआई को मनोहरपुर गांव के खेतों से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक मनोहरपुर गांव के पवन और उसके भाई साथी पर खेतों में हमला कर दिया गया था और उनके पास मौजूद 12600 की राशि लूट कर बदमाश मौके से फरार हो गए थे। पवन ने इसकी शिकायत जींद सदर थाने में की थी। पुलिस ने मारपीट सहित अन्य धाराओं के तहत पवन की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया था। लेकिन मामला दर्ज होने के बावजूद भी जब कार्रवाई नहीं हो रही थी तो पवन इस मामले के जांच अधिकारी एएसआई महेंद्र से मिला तो महेंद्र ने उससे 15 हजार रुपए की रिश्वत की डिमांड की।

पीड़ित पवन ने इसकी शिकायत करनाल एंटीकरप्शन ब्यूरो ( एसीबी ) में दी। शिकायत में पवन ने बताया कि 2 मार्च को वह और उसका भाई सागर तथा गांव का ही मजदूर प्रिंस खेत में सोए हुए थे कि तभी बाइक पर सवार होकर कुछ युवक आए और उनके साथ मारपीट की। जाते समय हमलावर युवक उनके पास मौजूद 12600 की राशि छीन कर भी ले गए। हम लोगों में से एक प्रदीप नामक युवक को उन्होंने पहचान लिया और इसकी लिखित शिकायत पुलिस थाने में दर्द करवा दी। लेकिन जांच अधिकारी हमलावरों को पकड़ने की आवाज में उससे 15 हजार की रिश्वत मांग रहा है। शिकायत मिलते ही तुरंत एसीबी की टीम हरकत में आ गई।

शिकायत मिलते ही एसीबी की टीम पवन के साथ पहुंची और पवन को रिश्वत की राशि देने के लिए एएसआई से संपर्क साधने के लिए कहा। जब पवन ने सी से उसकी डिमांड के रुपए देने की बात कही तो एएसआई महेंद्र पैसे की लालच में मनोहरपुर गांव के खेतों में पहुंच गया। जैसे ही पवन ने जांच अधिकारी महेंद्र को रिश्वत में मांगे गए 15 हजार रुपए थमाए। पहले से ही खेतों में छिपे बैठे एसीबी के कर्मचारियों ने महेंद्र को भगाने से पहले ही दबोच लिया। महेंद्र के कब्जे से पवन से लिए गए रुपए भी बरामद हो गए और जब उसके हाथ डलवाए गए तो उसके हाथ लाल हो गए। एसीपी की टीम ने रिश्वतखोर एएसआई महेंद्र के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत कार्रवाई की है और उसे अदालत में पेश किया जाएगा।

गौरतलब है कि 2 मार्च की रात को गांव मनोहरपुर निवासी पवन उसका भाई सागर और गांव का ही मजदूर प्रिंस रात को खेतों में सोए हुए थे। तभी कुछ बाइकों पर सवार होकर आधा दर्जन से ज्यादा युवक उनके पास पहुंचे और उनके साथ मारपीट की थी। पवन शिकायत में बताया था कि उनके पास 12600 की राशि मौजूद थीं जिनका हमलावर युवक छीनकर ले गए थे। लेकिन लिखित शिकायत देने के बावजूद भी आरोपितो को नहीं पड़ रही थी और उन्हें पकड़ने के लिए लगातार रिशु देने के लिए दबाव बनाया जा रहा था।

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading