Karnal: Student who went to take exam was attacked with knife
KPS Haryana News : बाइक सवार युवकों ने 11वीं कक्षा के विद्यार्थी पर हमला बोल दिया और उसकी टांग में चाकू घोंप दिया। आसपास के लोगों ने उसे Civil Hospital Karnal में दाखिल कराया गया है। परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
छात्र ने बताया कि 5 मार्च को वह SPS School Karnal में परीक्षा देने गया था। वह अपने दोस्तों के साथ स्कूल के बाहर खड़ा था। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर पर सवार विशाल, प्रिंस तिवारी, कृष्ण और हिमेश आए। आरोप है कि हिमेश ने उसके साथ मारपीट की और उसकी टांग में चाकू घोंप दिया। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
रुपये लेनदेन को लेकर दांत तोड़े : घरौंडा के प्रेमनगर में रुपये के लेनदेन को लेकर एक व्यक्ति के दो दांत तोड़ने का मामला सामने आया है। शिकायत के आधार पर घरौंडा पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। प्रेम नगर घरौंडा निबसी हीरा सिंह ने बताया कि आरोपी तेजा के साथ रुपये का लेन देन है। आरोपी उसका बेटा आए और उसके सा मारपीट करने लगे। इस दौरान उन्होंने उसके दो दांत तोड़ दिए। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
सुरक्षाकर्मी के सिर पर मारा पत्थर, मोवाइल व वैग ले गए
152 डी एक्सप्रेस हाइवे पर स्थित टोल के सुरक्षाकर्मी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। राजौंद निवासी सोनू ने बताया कि वह नेशनल हाईवे 152 डी पर सुरक्षा कर्मी के पद पर कार्यरत है। तीन मार्च को दो युवकों ने उसके साथ मारपीट की। आरोपियों ने उसके सिर पत्थर मारा, जिससे वह बेहोश हो गया। बाद में आरोपी उसका बैग और मोबाइल ले गए। असच पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
फ्री में डाउनलोड करें हरियाणा न्यूज मोबाइल एप्लीकेशन, फ्री में लें ताजा खबरों का आनंद
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.