JJP gets big blow: Big leader Mandeep Bishnoi of the state said goodbye to JJP, joined Congress
प्रदेश प्रवक्ता व जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट मनदीप बिश्नोई कांग्रेस में शामिल
पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हूडा, प्रदेशाध्यक्ष उदयभान व सासंद दीपेंद्र हूडा की मौजूदगी में ग्रहण की कांग्रेस की सदस्यता
हरियाणा न्यूज टूडे/ सुनील कोहाड़।
हिसार की ताजा खबर : जननायक जनता पार्टी के विधायक, वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के द्वारा पार्टी से अलग होने से लगने वाले झटके थमने का नाम नही ले रहे। इसी कड़ी में शुक्रवार को जेजेपी प्रदेश प्रवक्ता व जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट मनदीप बिश्नोई ने जेजेपी को अलविदा कहते हुए कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा की। पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हूडा, प्रदेशाध्यक्ष उदयभान, राज्यसभा सासंद दीपेंद्र हूडा ने एडवोकेट बिश्नोई को कांग्रेस पार्टी का पटका पहनाकर विधिवत रूप से कांग्रेस में शामिल किया।
उनके साथ नगर निगम पार्षद का चुनाव लड़ चुके जेजेपी नेता एडवोकेट राजेन्द्र बिश्नोई, अमनदीप जांगू व शिव कुमार यादव भी कांग्रेस में शामिल हुए। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हूडा ने इनके कांग्रेस में शामिल होने पर इन्हें पार्टी में पूरा मान सम्मान देने का भरोसा दिलाते हुए कहा कि एडवोकेट मनदीप बिश्नोई एक सुलझे हुए सकारात्मक विचारधारा वाले व्यक्ति है और इनके शामिल होने से कॉंग्रेस पार्टी को आने वाले समय मे और ज्यादा मजबूती मिलेगी। कांग्रेस में शामिल होने के बाद एडवोकेट मनदीप बिश्नोई ने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव पूरे देश के लिये निर्णायक है और इसमे हर जागरूक इंसान का फर्ज है कि वह अपनी निर्णायक भूमिका निभाते हुए देश की संवैधानिक संस्थाओं को बचाने के लिये आगे आये।
इसके लिये आज देश और प्रदेश स्तर पर कांग्रेस पार्टी सक्षम नजर आ रही है। इसी को मध्यनजर रखते हुए उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने का निर्णय लिया है। गौरतलब है कि एडवोकेट मनदीप बिश्नोई ने 2006 में डॉ अजय सिंह चौटाला के सानिध्य में इनेलो में शामिल होकर अपने सक्रिय राजनैतिक जीवन की शुरुआत की थी, वे पहले इनेलो में प्रदेश प्रवक्ता सहित अन्य कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे और बाद में जेजेपी के संस्थापक सदस्यों में शामिल होकर जेजेपी में प्रदेश प्रवक्ता सहित कानूनी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष पद पर भी अपनी जिम्मेदारी निभाई। इसके अलावा साल 2010-11 में जिला बार एसोसिएशन के सचिव व साल 2020-21 में जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रह चुके है। इस अवसर पर वरिष्ठ कॉंग्रेस नेता व बिश्नोई सभा हिसार के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप बैनिवाल व उनकी पूरी टीम उपस्थित रही।
ये खबरें भी पढ़ें :-
हरियाणा की ताजा खबर ,
Big accident in Haryana: छात्रों से भरी स्कूल बस पलटी, आधा दर्जन से ज्यादा छात्रों की मौत, डेढ़ दर्जन से अधिक घायल, सरकारी छुट्टी होने के बाद भी धड़ल्ले से खुले निजी स्कूल ,
मौसम विभाग का अलर्ट, मौसम ने बढ़ाई किसानों की चिंता, हरियाणा में बारिश के साथ ओलावृष्टि का ओरेंज अलर्ट, जाने हरियाणा के किन किन जिलों में है अलर्ट ,