Jind Person Missing, Student who went to Uchana coaching center is missing
जींद जिले के गांव सुरबरा से एक युवती उचाना कोचिंग सेंटर में पढऩे के लिए आई थी कि अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गई। काफी तलाश करने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लगा तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।
उचाना थाना पुलिस को दी शिकायत में सुरबरा निवासी एक युवक ने बताया कि उसकी 20 वर्षीय बहन बहन 11 मार्च की सुबह करीब पौने आठ बजे घर से उचाना कोचिंग सेंटर में पढऩे जाने की बात कहकर गई थी कि देर शाम तक वापस घर पर नहीं आई।
पीडि़त युवक ने बताया कि उसके बाद उन्होंने अपनी बहन की कोचिंग सेंटर सहित अपनी तमाम रिश्तेदारियों व जान पहचान की जगह पर भी तलाश किया। लेकिन कहीं से उसके बारे में कोई सुराग नहीं लगा। घर से जाते समय उसने काले रंग का सूट सलवार व लेडिज चप्पल पहनी हुई थी।
ये समाचार भी पढ़ें : –
आदमपुर मंडी से युवती परिजनों को सोता छोड़ फरार,
होली पर हिसार पुलिस का कड़ा पहरा, गलती करते ही पिछवाड़े पर दिखाई देंगे होली के रंग,
महम के नजदीकी गांव में ट्रैक्टर के नीचे आने से महिला की मौत,
पड़ोस वाली आंटी की जमकर की ठुकाई,
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.