Verification: b1e7fd82dbe5d790

Jind News Today : पिल्लू खेड़ा मंडी क्षेत्र के गांव में घुसा चोर, मां बेटे पर चोर ने किया हमला

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Jind News Today: thief entered village in Pillu Khera Mandi area, thief attacked mother and son

Jind Haryana News : जींद जिले के पिल्लू खेड़ा मंडी थाना क्षेत्र के गांव भिड़ताना में रात के समय चोर घुस गए। जब घर में सो रहे मां बेटे की आंख खुली और पकड़ने की कोशिश की तो चोर ने हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पिल्लू खेड़ा मंडी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में भिड़ताना गांव के दलशेर  27/28 की रात को मै व मेरा समस्त परिवार जब गहरी नींद मे सो रहा था तो पड़ोस में रहने वाला अमन अपने साथ तेजधार हथियार लेकर मेरे घर मे घुस गया और उसने चौरी करने के इरादे से मकान की तलाशी ले रहा था कि मेरी व मेरी माता  होकम कौर की नींद खुल गई।  जब हम मां बेटे ने मौके पर अमन को पकड़ने की कोशिश की तो उसने मेरे साथ व मेरी माता के साथ हाथापाई की ओर जान से मारने का प्रयास किया।  

इस सारी वारदात सीसीटीवी मे वीडियो फुटेज रिकार्ड हो गई। इस दौरान उक्त ने मोबाईल फोन इत्यादी तोड़ दिए। उसने गहरा नुकसान मेरे घर के अंदर किया है। इस बाबत जब अमन के पिता राजेश उर्फ राजा को बताया तो उसने अपने पुत्र का पक्ष लेते हुए मेरे व मेरे परिवार के सदस्यो के साथ गाली गलौच करनी शुरू कर दी।  इस बारे मे कुछ भी कहने सुनने पर जान से मारने की धमकी दी। इस तरह से उक्त आरोपी ने मुझे व मेरे परिवार का जीना दुभर कर दिया है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Comment