Jind News Today: दालमवाला गांव युवक से इटली भेजने के नाम पर ठगे 12 लाख, ईरान में बनाया बंधक

0 minutes, 19 seconds Read

Jind News Today, youth of Dalmawala village duped of Rs 12 lakh in the name of sending him to Italy, held hostage in Iran

Screenshot_2023_1120_104645 Jind News Today: दालमवाला गांव युवक से इटली भेजने के नाम पर ठगे 12 लाख, ईरान में बनाया बंधक

हरियाणा न्यूज टूडे/ साहिल भनवाला। 

जींद की ताजा खबर: सदर थाना जींद पुलिस ने इटली भेजने का झांसा दे 12 लाख रुपये ठगने पर दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, बंधक बनाने, इमीग्रेशन एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में जुटी हुई है। फिलहाल आरोपित पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। 

जींद जिले के गांव बडनपुर निवासी रिषीपाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका साला गांव दालमवाला निवासी नरेंद्र बेरोजगार है। गांव के ही विनय ने उसे बताया कि वह तथा गांव किठाना निवासी अशोक बेरोजगार युवकों को विदेश भेजने का कार्य करते हैं। वह नरेंद्र को इटली भेज कर नौकरी लगवा देगा। जिसकी एवज में 12 लाख रुपये देने होंगे। दो लाख रुपये पहले तथा बकाया राशि इटली पहुंचने के बाद देनी होगी। दोनों आरोपितों ने उसके साले का पासपोर्ट बनवा दिया।

उसने आरोप लगाते हुए बताया कि पासपोर्ट, एयर टिकट तथा वीजा लगवाने के नाम पर तीन लाख रुपये गांव दालमवाला में दे दिए गए। गत 13 फरवरी को आरोपितों ने उसके साले का दिल्ली भेज दिया। गत चार अप्रैल को उसे ईरान भेज दिया गया। आरोपितों ने उन्हें बताया कि नरेंद्र इटली पहुंच गया है। बकाया राशि और डाल दो। जिस पर उसने आरजीटीएस के माध्यम से आरोपितों के खाते में नौ लाख रुपये की राशि भेजी। 

बाद में उन्हें पता चला कि उसके साले की गर्दन पर चाकू रख कर इटली पहुंचना फोन पर कहलवाया गया था। जबकि नरेंद्र को ईरान में ही बधक बनाया हुआ है। सदर थाना के जांच अधिकारी महेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने रिषीपाल की शिकायत पर विनय तथा अशोक के खिलाफ धोखाधड़ी, बंधक बनाने, ईमीग्रेशन एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

ये खबरें भी पढ़ें:- 

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News - हरियाणा आज के ताजा समाचार

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News - हरियाणा आज के ताजा समाचार

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading