Jind News: Married woman ran away with jewelry from Pillu Khera Mandi
जींद जिले के पिल्लू खेड़ा मंडी से एक विवाहिता अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गई। लापता महिला के पति का आरोप है कि उसकी पत्नी घर से जाते समय घर में रखे जेवरात सहित अपने कागजात लेकर कहीं चली गई है। पिल्लू खेड़ा मंडी थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए उसकी पत्नी की गुमशुदगी का मामला दर्ज करके उसकी तलाश शुरू करती है।
जींद जिले के पीलूखेड़ी मंडी रेलवे स्टेशन के पास रहने वाले साहिल ने बताया कि वह शादीशुदा है। साहिल ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि हर रोज की तरह और उसके परिवार के सदस्य रात को करीब 10 बजे खाना खाने के बाद सो गए थे। वह भी अपनी पत्नी के साथ कमरे में जाकर सो गया था और सुबह जब उसकी 5 बजे आंख खुली तो उसकी पत्नी कमरे में बिस्तर पर नहीं थी। उन्होंने अपनी पत्नी को घर में देखा तो वो नहीं मिली। उसके बाद वह और उसके परिजन उसकी पत्नी रेशम की इधर-उधर सहित तमाम रिश्तेदारियों में तलाश करते रहे लेकिन कहीं से भी उसके बारे में कोई सुराग नहीं लगा।
साहिल ने पुलिस को बताया कि घर से जाते समय उसकी पत्नी रेशम अलमारी के अन्दर से 8 सोने की अगुठीं व 2 जोडी सोने के झुमके 2 मंगलसुत्र सोने के 2 जोडी पाजेब चांदी व 2 जोडी बाले सोने व 4 जोडी चुटकी व अन्य खुद के कागजात भी अपने साथ लेकर गई इनमे से कुछ आभुषण वो पहन कर गई है।
लापता महिला का हुलिया
कद 5 फुट, रंग गोरा, चेहरा लम्बा, उम-21 साल है ओर जो काले रंग का सुट व सलवार व पैरों मे नीले रगं की चप्पल पहने हुए है।
ये खबरें भी पढ़ें :
Hisar Crime News : हिसार पुलिस के हत्थे चढ़ा नारनौंद का ईनामी नशा तस्कर,
मां के करोड़ों रुपए डकार गए लालची भाई-भाभी, छोटे से किया धोखा,
Hansi Girl Missing: हांसी सेंटर पर गई युवती लापता,
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News - हरियाणा आज के ताजा समाचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.