JIND MISSING NEWS : जींद के नजदीकी गांव से विवाहिता पति को सोता छोड़ फरार

Img 20241025 wa0003

JIND missing News : JIND district village Dhanda Kheri married women missing


JIND NEWS : जींद जिले के नजदीकी गांव से एक विवाहिता अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गई। काफी तलाश करने के बाद भी विवाहिता का कोई सुराग नहीं लगा तो पीडि़त युवक ने इसकी शिकायत सदर थाना जींद में दी। पुलिस ने पीडि़त युवक की शिकायत पर मामला दर्ज करके विवाहिता की तलाश शुरू कर दी है।

जींद जिले के गांव ढ़ांडा खेड़ी निवासी संदीप ने सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 26 जनवरी की शाम को वो खाना खाने के बाद घर पर अपनी पत्नी काजल के साथ कमरे में सो गया था। जब सुबह वो सोकर उठा तो उसकी पत्नी बिस्तर से गायब मिली। उसने अपने घर में अपनी पत्नी की तलश की। परंतु वो नहीं मिली। उसके बाद उसने अपने गांव में भी तलाश किया लेकिन उसकी पत्नी काजल ना ही तो गांव से और ना ही किसी रिश्तेदारी से पता चला।

पीडि़त युवक ने पुलिस को बताया कि उसे पता चला है कि उसकी पत्नी 27 जनवरी की सुबह करीब तीन बजे के आसपास घर से कहीं पर बिना बताए चली गई है। उसकी पत्नी काजल की उम्र 22 साल, कद पांच फीट 4 ईंच, रंग गोरा, चेहरा गोल, रात को सोते समय उसने मेहंदी रंग का सूट सलवार पहना हुआ था। घर से जाते समय वो एक मोबाइल फोन भी साथ ले गई है। जोकि अब बंद आ रहा है।

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment