Verification: b1e7fd82dbe5d790

Jind Accident News : टैंकर ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार की मौत

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Jind Accident News: Tanker hits bike, bike rider dies

उचाना मंडी में जा रहा था घर का सामान लेने, लालू होटल के पास हुआ हादसा

Uchana Jind News : जींद जिले के उचाना में टैंकर ने बाइक को टक्कर मारी दी। जिसके कारण बाइक सवार चाचा भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने उनमें से एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। जबकि युवक का प्राथमिक उपचार कर उसे रेफर कर दिया।

गुरुकुल खेड़ा निवासी समित ने बताया कि मैं और चाचा सुखविंद्र उर्फ बिंद्र बाइक पर गांव गुरुकुल खेड़ा से उचाना मंडी घर का सामान लेने के लिए जा रहे थे और नैशनल हाईवे 352 नरवाना जींद रोड पर उचाना लालू होटल के पास पहुंचे तो पीछे से एक तेल का टैंकर, तेज रफ्तार और लापरवाही से ट्रक चलाता हुआ।

नरवाना की तरफ से आ रहा था, जिसने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। जिसके कारण वह और उसके चाचा सड़क पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे में चाचा सुखविंद्र को ज्यादा चोट लग गई। टक्कर मारने के बाद ड्राइवर अपनी गाड़ी लेकर फरार हो गया। वहां खड़े लोगों ने एम्बुलैंस बुलाई और गंभीर रूप से घायल दोनों को उचाना के नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने सुखविंद्र को मृत घोषित कर दिया। जबकि उसके भतीजे का प्राथमिक उपचार करने के बाद रेफर कर दिया। उचाना पुलिस चौकी इंचार्ज चंद्रपाल ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

जींद में जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में चले हथियार, 15 लोगों पर केस दर्ज

Land dispute in Jind : जींद में जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में चले हथियार, 15 लोगों पर केस दर्ज

Leave a Comment