Verification: b1e7fd82dbe5d790

Jhajjar News: बादली में जान से मारने की नियत से गोली चलाने का आरोप, केस दर्ज

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

Jhajjar News: Accused of firing with the intention to kill in Badli

 

झज्जर जिले के बादली क्षेत्र के गांव गुभाना में एक युवक पर जान से मारने की नियत से गोली चलाने मामला सामने आया है। गोली युवक को न लगकर घर के दरवाजे में जा लगी। गोली चलाने का आरोप गांव के ही एक युवक पर है। बादली थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में गांव गुभाना निवासी कर्मबीर ने बताया कि वह किसी जरूरी काम से बहादुरगढ़ गया था। शाम को करीब 7 बजे उसके फोन पर एक कॉल आई। कॉलर ने पूछा कि आप कहा हो। उसने पता पूछा तो उसने बताया कि मैं तेरे को जानता हूं। आरोप है कि उसे जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि जहां मिलेगा वहीं गोली मारेंगे। घर पर उसका भांजा हर्ष व उसकी पत्नी थी।

आरोप है कि थार गाड़ी में 3 व्यक्ति उसके घर पर आए और गाड़ी के ड्राइवर ने उसके भांजे से पूछा कि तेरा मामा कर्मबीर कहा। उसके भांजे ने बताया कि उसका मामा घर पर नहीं है। इतना कहते ही था गाड़ी के ड्राइवर ने उसके भांजे हर्ष पर जान से मारने की नीयत से सीधी गोली मारी। उसका भांजा बच गया और उसके कमरे के दरवाजे पर गोली लगी। दो गोली फिर जान से मारने की नियत से चलाई जो नहीं लगी। थार का ड्राईवर उसी के गांव का है। उसके साथ दो व्यक्ति और थे। कर्मबीर के अनुसार आरोपी के साथ कुछ दिन पहले उसका लड़ाई झगड़ा हुआ था जो मुकद्दमा दर्ज है। इसी बात को रंजिश रखते हुए गोली चलाई है। वारदात के बाद तीनों मौके से भाग गए।

Leave a Comment